नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानों में काफी देरी हो रही है। इसकी वजह है 8 अप्रैल से रनवे 10/28 का बंद होना और बिगड़ता मौसम। अब एयरपोर्ट अथॉरिटी रनवे को फिर से खोलने पर विचार कर रहे हैं। DIAL यानी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, जो हवाई अड्डे का संचालन करता है, लगभग दो सप्ताह में रनवे 10/28 को उड़ानों के लिए उपलब्ध करा देगा। परेशानी में यात्रीरनवे के बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर जब पूरब की हवाएं चल रही हैं। ऐसा इस महीने में कई बार हुआ है। इस दौरान विमान केवल द्वारका की तरफ से उतरते हैं और वसंत विहार की तरफ से उड़ान भरते हैं। IGI पर उड़ानों के उतरने में देरी होने से बाकी उड़ानों पर भी असर पड़ रहा है। इससे एयरलाइनों के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का शेड्यूल बिगड़ गया है।रनवे 10/28 को इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) को बेहतर बनाने के लिए बंद किया गया था। यह काम अब गर्मियों की छुट्टियों के बाद, जून के मध्य में 2-3 महीने के लिए फिर से शुरू हो सकता है। हवाई अड्डे के अधिकारियों का कहना है कि रनवे को बंद करने का फैसला यात्रियों को कम से कम परेशानी हो, इस बात को ध्यान में रखकर लिया गया था। लेकिन, बेमौसम पूरब की हवाओं के कारण उड़ानों में बहुत देरी हो रही है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की बैठक में फैसलाशुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक अहम बैठक की। एक सूत्र ने बताया, 'जब भारतीय विमान कंपनियों को बताया गया कि IGI में उनकी 100 दैनिक उड़ानें 32 उड़ानें प्रति घंटे की क्षमता से अधिक हो रही हैं, जिसके कारण 70% से अधिक उड़ानों को बदलना होगा और कुछ को रद्द करना होगा, तो उन्होंने विरोध किया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से उन्हें लगभग 1,000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।' इसके बाद यह फैसला लिया गया कि DIAL को रनवे 10/28 को जल्द से जल्द उपलब्ध कराना चाहिए। हवाई अड्डे के एक सूत्र ने कहा, 'दो सप्ताह में, बंद रनवे को जहाजों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इससे IGI की आगमन क्षमता बढ़ जाएगी।'
You may also like
जम्मू-कश्मीर : वक्फ बिल पर महबूबा ने की भाजपा सरकार की आलोचना, धार्मिक भावनाओं पर बताया हमला
जम्मू-कश्मीर : रामबन के निकट एनएच 44 पर फंसे लोगों की भारतीय सेना ने की सहायता
जीपीएस युक्त वाटर टैंकर को हरी झंडी दिखाने पर 'आप' का भाजपा पर तंज, 2015 में केजरीवाल ने ही लगवाए थे जीपीएस
टाउन हॉल, पुराना पुलिस व होमगार्ड मुख्यालय व जलेब चौक को लेकर पूर्व राजपरिवार के दावे खारिज, सरकार की सम्पत्ति मानी
कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब अंबेडकर और संविधान का अपमान किया : जयराम ठाकुर