रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिलों में से एक बुलेट 350 ( Royal Enfield Bullet 350 ) ने सितंबर 2025 में बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बिक्री में यह वृद्धि सितंबर में नई जीएसटी दरें लागू होने से मोटरसाइकल की कीमत कम होने के बाद आई है। कंपनी द्वारा कीमतों में की गई कटौती और आकर्षक ऑफर्स के दम पर इस क्लासिक मोटरसाइकल की बिक्री में 100% से भी ज्यादा का जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। यह बाइक पहले से ही लोगों की पसंद थी, जीएसटी घटने से और सस्ती हो गई, ऐसे में ग्राहक जैसे-तैसे इसे खरीदने पर तुल गए। शोरूम्स के बाहर इसे खरीदने के लिए लंबी लाइन लग गई। रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 एक रेट्रो-स्टाइल क्रूजर मोटरसाइकल है और अपने शानदार लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है।
सस्ती होते ही दोगुनी हुई बिक्री आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2025 में बुलेट 350 की कुल 25,915 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले वर्ष सितंबर 2024 में यह आंकड़ा केवल 12,901 यूनिट्स था। इस तरह बुलेट 350 की बिक्री में सीधा 100.88% का भारी इजाफा हुआ है और इसकी 13,014 यूनिट्स ज्यादा बिकीं। मार्केट में इस रेट्रो-स्टाइल क्रूजर मोटरसाइकल की 22.82% कि हिस्सेदारी रही, जिससे पता चलता है कि अभी भी रॉयल इनफील्ड की यह मोटरसाइकल ग्राहकों के बीच पॉपुलर बनी हुई है। गांवों से लेकर शहरों तक इसकी खूब बिक्री होती है।
क्यों हुआ बिक्री में यह बंपर उछाल?बिक्री के इन चौंकाने वाले आंकड़ों के पीछे का मुख्य कारण हाल ही में रॉयल एनफील्ड द्वारा बुलेट 350 की कीमतों में की गई कटौती है। सरकार ने 350 सीसी तक की मोटरसाइकलों पर जीएसटी कम करने का फैसला किया था। रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 इसी कैटेगरी में आती है, इसलिए कंपनी ने इसकी कीमत में भी कटौती की थी, जिसका फायदा कंपनी को मिला। रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 की एक्स-शोरूम कीमत अब 1.60 लाख रुपये से शुरू होकर 2.02 लाख रुपये तक जाती है।
फेस्टिवल सीजन में बढ़ी डिमांडसितंबर में शुरू हुए फेस्टिव सीजन ने भी डिमांड को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान ज्यादातर लोग नया वाहन खरीदना पसंद करते हैं। ऑटोमोबाइल कंपनी के लिए भी यह सबसे ज्यादा बिक्री वाला समय होता है। ग्राहक शुभ मुहूर्त और त्योहारी ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए बड़ी संख्या में शोरूम पहुंचे। जीएसटी घटने के साथ ही फेस्टिवल सीजन ने भी सेल्स को बूस्ट किया और इस मोटरसाइकल को कंपनी टॉप सेलिंग बाइक्स में से एक बनाया।
सस्ती होते ही दोगुनी हुई बिक्री आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2025 में बुलेट 350 की कुल 25,915 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले वर्ष सितंबर 2024 में यह आंकड़ा केवल 12,901 यूनिट्स था। इस तरह बुलेट 350 की बिक्री में सीधा 100.88% का भारी इजाफा हुआ है और इसकी 13,014 यूनिट्स ज्यादा बिकीं। मार्केट में इस रेट्रो-स्टाइल क्रूजर मोटरसाइकल की 22.82% कि हिस्सेदारी रही, जिससे पता चलता है कि अभी भी रॉयल इनफील्ड की यह मोटरसाइकल ग्राहकों के बीच पॉपुलर बनी हुई है। गांवों से लेकर शहरों तक इसकी खूब बिक्री होती है।
क्यों हुआ बिक्री में यह बंपर उछाल?बिक्री के इन चौंकाने वाले आंकड़ों के पीछे का मुख्य कारण हाल ही में रॉयल एनफील्ड द्वारा बुलेट 350 की कीमतों में की गई कटौती है। सरकार ने 350 सीसी तक की मोटरसाइकलों पर जीएसटी कम करने का फैसला किया था। रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 इसी कैटेगरी में आती है, इसलिए कंपनी ने इसकी कीमत में भी कटौती की थी, जिसका फायदा कंपनी को मिला। रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 की एक्स-शोरूम कीमत अब 1.60 लाख रुपये से शुरू होकर 2.02 लाख रुपये तक जाती है।
फेस्टिवल सीजन में बढ़ी डिमांडसितंबर में शुरू हुए फेस्टिव सीजन ने भी डिमांड को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान ज्यादातर लोग नया वाहन खरीदना पसंद करते हैं। ऑटोमोबाइल कंपनी के लिए भी यह सबसे ज्यादा बिक्री वाला समय होता है। ग्राहक शुभ मुहूर्त और त्योहारी ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए बड़ी संख्या में शोरूम पहुंचे। जीएसटी घटने के साथ ही फेस्टिवल सीजन ने भी सेल्स को बूस्ट किया और इस मोटरसाइकल को कंपनी टॉप सेलिंग बाइक्स में से एक बनाया।
You may also like

Amit Shah: महाराष्ट्र में BJP को बैसाखियों की जरूरत नहीं, अमित शाह ने मुंबई में नए पार्टी कार्यालय की आधारशिला रखते हुए कही बड़ी बात

डीएसटी और थाना टीडी की संयुक्त कार्रवाई: भूमिगत टैंक से अवैध बायोडीजल बेचता आरोपी गिरफ्तार, दो टैंक जब्त

भारत का एक गांव जहां हर पुरुष 2 शादियां करता है,` पत्नियां सौतन नहीं बहन की तरह रहती हैं साथ-साथ

न तेरा है, न मेरा है, यह हिंदुस्तान सबका है :संजय सिंह

'एक कदम गांधी के साथ' पदयात्रा पहुंची कानपुर, दिया लोकतंत्र, स्वराज और निर्भयता का संदेश




