कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को दावा किया कि बिहार में बहुजनों की आवाज उठाने वाले यूट्यूबर को चुप कराने के लिए फर्जी मुकदमे दर्ज गढ़े जाते हैं और उन्हें जान से मारने तक की कोशिश होती है।
मेनस्ट्रीम मीडिया में बहुजन समाज की आवाज़ें और कहानियां नदारद हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 31, 2025
इसलिए वो अपना सच सोशल मीडिया पर लेकर आते हैं, लेकिन वहां भी उन्हें हिंसा, धमकियों और मुकदमों का सामना करना पड़ता है।
हम 90% की आवाज़ के साथ खड़े हैं, हम इसे खामोश नहीं होने देंगे। pic.twitter.com/BulUAp6Qyi
राहुल गांधी ने बिहार में अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान पिछले दिनों मुजफ्फरपुर में कुछ ऐसे यूट्यूबर से मुलाकात की थी। उन्होंने मुलाकात का वीडियो रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया।
राहुल गांधी ने कहा, “जब मुख्यधारा की मीडिया में बहुजनों की आवाज और उनके मुद्दे गायब कर दिए गए हैं, तब ये युवा अपने दम पर यूट्यूब जैसे मंचों पर अपने समाज की पीड़ा और उनके साथ होने वाले अन्याय की कहानियां सामने ला रहे हैं।”
बिहार: राहुल गांधी और महागठबंधन के नेता सोमवार को निकालेंगे मार्च, 'वोटर अधिकार यात्रा' का होगा समापनउन्होंने दावा किया, “मनुवादी ताकतों को यह भी मंजूर नहीं है। इनकी आवाज दबाने के लिए फर्जी मुकदमे गढ़े जाते हैं, डराने-धमकाने की चालें चली जाती हैं और जान से मारने तक की कोशिश होती है।”
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के इन युवाओं की तकलीफें सुनकर दुख भी हुआ कि हमारे बहादुर यूट्यूबर ऐसी यातनाएं झेल रहे हैं और गर्व भी महसूस हुआ कि तमाम डर और दबाव के बावजूद वे हिम्मत से सच बोल रहे हैं।
उन्होंने कहा, “यह बहुजन समाज के साथ-साथ भारत के लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी का संघर्ष है। यह लड़ाई हम मिलकर लड़ेंगे। हम किसी भी कीमत पर इनकी आवाज दबने नहीं देंगे।”
बिहार एसआईआर : किसने चुराया वोट?You may also like
खड़ी` गाड़ी में गाने चलाने पर चालान कट सकता है या नहीं? जान ले नए ट्रैफिक नियम
महिला आयोग से पवन सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
कप्तान नितीश राणा की ऑलराउंड चमक से वेस्ट दिल्ली लायंस ने जीता डीपीएल 2025 खिताब
रूसी तेल से ब्राह्मण कर रहे मुनाफाखोरी... ट्रंप के सलाहकार नवारो का जातिगत हमला, जानें क्या है इसके पीछे की बौखलाहट
Bihar: सीतामढ़ी में गणपति पूजा पंडाल में मारपीट और फायरिंग, बाल-बाल बचीं BJP विधायक, पति हुए घायल