भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को दूसरी बार करारी शिकस्त दी। लीग राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के बाद सुपर-4 स्टेज के मैच में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी।
172 रन के लक्ष्य को भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और गिल ने शानदार और तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 105 रन जोड़े। गिल 28 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला। वह 3 गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए।
अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया। 39 गेंद पर 5 छक्के और 6 चौके की मदद से 74 रन की पारी खेली। अभिषेक की पारी ने ही भारत की जीत को आसान बना दिया। सैमसन 13 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा 30 और हार्दिक 7 रन पर नाबाद रहे।
Dubai, UAE | India vs Pakistan Super 4 Asia Cup 2025 | India defeats Pakistan by 6 wickets.
— ANI (@ANI) September 21, 2025
(Source: ANI Picture Service) pic.twitter.com/BsxpA9sQRL
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 171 रन बनाए थे। पाकिस्तान की सलामी जोड़ी के रूप में साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने 2.3 ओवरों में 21 रन जुटाए। फखर 9 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। यहां से साहिबजादा फरहान ने सईम अयूब के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जुटाए। साईम ने 17 गेंदों में 21 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। हुसैन तलत चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने 11 गेंदों में 10 रन बनाए, जबकि साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों में 58 रन जोड़े। उनकी इस पारी में 3 छक्के और 5 चौके शामिल रहे।
पाकिस्तानी टीम ने 115 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया था। यहां से मोहम्मद नवाज ने कप्तान सलमान आगा के साथ पांचवें विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को चुनौतीपूर्ण स्थिति तक पहुंचा दिया। पारी के 18वें ओवर में पाकिस्तान ने 17 रन जुटाए। 18.3 ओवर में मोहम्मद नवाज रन आउट हुए। नवाज ने टीम के खाते में 21 रन जोड़े, जबकि सलमान आगा ने 17 रन की पारी खेली।
भारत की ओर से शिवम दुबे ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए, जबकि कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिले थे।
अभिषेक शर्मा ने तोड़ा गुरु युवराज सिंह का रिकॉर्ड, बने प्लेयर ऑफ द मैच
भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 के मुकाबले में दुबई क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक अर्धशतक लगाया। इस दौरान उन्होंने अपने गुरु युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अभिषेक शर्मा ने 39 गेंद पर 5 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 74 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 24 गेंद पर अर्धशतक लगाया। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में किसी भी भारतीय का लगाया यह सबसे तेज अर्धशतक है।
पूर्व में यह रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम था। 2012 में युवराज सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में 29 गेंद पर अर्धशतक लगाया था। अभिषेक को उनकी विस्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
'पाकिस्तान की आक्रामकता का जवाब दिया बल्ले से'अपनी आक्रामक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच बने अभिषेक ने कहा कि पाकिस्तान खिलाड़ी भारत पर हावी होने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने उनकी आक्रामकता का जवाब अपने बल्ले से दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से वे (पाकिस्तानी खिलाड़ी) हम पर आक्रामक हो रहे थे, मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया और यही एकमात्र तरीका था जिससे मैं उन्हें जवाब दे सकता था।’’
गिल के साथ साझेदारी पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्कूल के दिनों से शुभमन के साथ खेल रहा हूं और लंबे समय से उनके साथ ऐसी साझेदारी का इंतजार कर रहा था। टीम के लिए यह जरूरी है कि हम जिस तरह से खेलते हैं, वैसे ही खेलें और मैं इतने आक्रामक तरीके से इसलिए खेल पा रहा हूं क्योंकि टीम मुझे इस तरह खेलने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, यह जानते हुए भी कि इसमें बहुत जोखिम है।’’
आग और बर्फ हैं अभिषेक और गिल - सूर्य कुमार यादवमैच के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि पाकिस्तान के अच्छी शुरुआत करने के बावजूद भारतीय टीम ने धैर्य नहीं खोया। उन्होंने कहा, ‘‘टीम जिस तरह से आगे बढ़ रही उससे मैं खुश हूं। इससे मेरा काम आसान हो रहा है। टीम ने शुरुआती 10 ओवरों के बाद (जब पाकिस्तान ने 91 रन बनाए थे) धैर्य नहीं खोया। मैंने ड्रिंक्स के दौरान टीम से कहा कि खेल अब शुरू होता है।’’
गिल और अभिषेक की सलामी जोड़ी पर सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘शुभमन और अभिषेक आग और बर्फ का मेल हैं। वे एक-दूसरे के पूरक हैं और उन्हें साथ में बल्लेबाजी करते देखना मजेदार है। लक्ष्य का पीछा करने के लिए किसी को 10-12 ओवर बल्लेबाजी करने की जरूरत थी।’’
खिलाड़ियों के कई कैच टपकाने पर उन्होंने कहा, ‘‘क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप ने सभी लड़कों को कैच छोड़ने के कारण ईमेल किया है। वे चीजों को ठीक कर देंगे।’’ सूर्यकुमार ने शिवम दुबे की सराहना करते हुए कहा, ‘‘शिवम दुबे कोई रोबोट नहीं है। किसी दिन उसका भी दिन खराब होगा लेकिन जिस तरह से वह वापसी करता है उससे खुशी होती है।’’
(एजेंसियों के इनपुट के साथ)
You may also like
प्रियंका गांधी ने भारत की फिलिस्तीन नीति पर उठाए सवाल
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद दी खिलाड़ियों को चेतावनी
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में शानदार शुरुआत की
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराया, बिना हाथ मिलाए छोड़ी मैदान
अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच हुई गरमा-गरमी, दुबई में मैच बना हाई-वोल्टेज ड्रामा; देखिए VIDEO