कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "...मुझे बताए कि पूरे प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने कही भी बीजेपी का नाम क्या लिया है? फिर बीजेपी मैदान में क्यों आ गई, बात चुनाव आयोग की हो रही है तो अनुराग ठाकुर क्यों आ गए हमने क्या उनका नाम लिया या बीजेपी या पीएम मोदी का नाम लिया..हमने तथ्यों पर चुनाव आयोग से सवाल किए हैं और तथ्यों पर जवाब चुनाव आयोग देगा। तो बीजेपी क्यों उछल कूद कर रही है.."
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "...मुझे बताए कि पूरे प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने कही भी भाजपा का नाम क्या लिया है? फिर भाजपा मैदान में क्यों आ गई, बात चुनाव आयोग की हो रही है तो अनुराग ठाकुर क्यों आ गए हमने क्या उनका नाम… pic.twitter.com/6nVNky7bzj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2025
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव आयोग और सत्तारूढ़ बीजेपी पर गंभीर सवाल उठाए हैं। खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, अलंद में मतदाता सूची से वोट डिलीशन की जांच कर रही सीआईडी ने पिछले 18 महीनों में चुनाव आयोग को 18 पत्र भेजे, लेकिन आयोग ने कोई अहम जानकारी साझा नहीं की। खड़गे ने दावा किया कि चुनाव आयोग की यह चुप्पी उन असली दोषियों तक पहुंचने में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है।
'ECI किसे बचा रहा है?', राहुल गांधी के खुलासे के बाद खड़गे का सवाल, BJP पर साधा निशानागौरतलब है कि राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' के मुद्दे पर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि 'वोट चोरी' का काम मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार में संरक्षण हो रहा है। उन्होंने इलेक्शन कमीशन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वोटर लिस्ट से कई लोगों के नाम काट दिए।
इसे भी पढ़ें: सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल, दूसरे राज्यों की सिम... इस तरीके से हो रही 'वोट चोरी', राहुल गांधी ने फोड़ा एक और बम
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर कौन सा नया बम फोड़ा है? सिर्फ 9 प्वॉइंट में समझिए
You may also like
22 सितंबर से LPG सिलेंडर सस्ता? GST की नई दरों का बड़ा खुलासा!
Bank Jobs 2025: पंजाब एंड सिंध बैंक में निकली इन पदों पर भर्ती, 93000 मिलेगा वेतन, जानें डिटेल्स
Jolly LLB 3: पहले दिन फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड, कमाई के मामले में निकली सबसे...
Speculation Of Internal Strife In Lalu Family : लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने प्राइवेट किया अपना एक्स अकांउट, परिवार में अंदरूनी कलह की अटकलें, उठने लगे सवाल
शादी कि पहली रात पर` दूल्हा-दुल्हन के मन में उठते हैं ये अजीबोगरीब सवाल जानकर आप भी कहेंगे सही बात है