लाइव हिंदी खबर :- मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के कोश्टी मोहल्ला स्थित सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात 5 मंजिला इमारत अचानक गिर गई। इमारत गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, नगर निगम और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया।
प्रशासन के अनुसार इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू टीम की मदद से मलवा हटाया जा रहा है और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद हैं और बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इमारत पुरानी और जर्जर हालत में थी। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है की कमजोरी ढांचे और लगातार बारिश के कारण इसकी नींव कमजोर हो गई। जिससे हादसा हुआ हालांकि हादसे की सही वजह की पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल पूरे क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से घेर लिया गया है। सुरक्षा टीमों को भी मौके पर बुला लिया गया, ताकि राहत कार्य में तेजी हो सके।
You may also like
राजमार्ग में भीषण भिड़ंत के बाद आग का गोला बने दो ट्रक, जिंदा जला चालक
ये आदमी हैं भयंकर लक्की पहले` खुली थी 6 करोड़ की लॉटरी और अब मिला जमीन में गड़ा खजाना
Abhishek Sharma: 'मै ज्यादा नहीं सोचता..', रन आउट के बाद शतक से चूकने के बाद बोले अभिषेक शर्मा, प्लेयर ऑफ़ द मैच लेते कही बड़ी बात
iPhone 17 Problems: नए आईफोन में झंझट ही झंझट! हजारों के फोन में आ रही ये 3 सबसे बड़ी दिक्कतें
Mahalaxmi Yantra : घर में लाना चाहते हैं सुख-समृद्धि? ऐसे स्थापित करें श्री यंत्र, चमक जाएगी किस्मत