लाइव हिंदी खबर (हेल्थ कार्नर) :- गुहेरी पलकों पर उपस्थित स्त्रावी ग्रंथियों में होने वाले संक्रमण की वजह से होने वाला एक रोग है। 90 से 95 प्रतिशत तक होने वाले इस गुहेरी या अंजनहारी रोग की मुख्य वजह स्टेफ़ीलोकोसस है जो एक तरह का बैक्टीरिया है। हेरी एक ऐसा रोग है जो हमारी आँखों में होता है जैसे आँखों के उपाय या अंदर होना। ये फोड़े जैसा होता है जो हमे बहुत तकलीफ पहुचाता है इसके कारण हमारी आँखे बहुत दर्द होती है और ये बहुत भद्दा भी लगता है। आप गुहेरी के कारण होने वाले दर्द में राहत पाने के लिए और सूजन कम करने के लिए साथ ही बार-बार गुहेरी के होने से बचने के लिए कुछ उपाय अपना सकते हैं।
हाथों को साबुन और गर्म पानी से धो लें। अपने हाथों को अपनी आंखों से दूर रखें। गुहेरी की दर्द्युक्त सूजन को गर्म सेंक से राहत दी जा सकती है। गर्म पानी में एक साफ़ टॉवल या अन्य किसी कपडे को डुबाकर गर्म सेंक बनायें। सेंक को अपनी आँखों के ऊपर रखें और 5-10 मिनट के लिए रखा रहने दें।
गुहेरी आंख की फुंसी होने पर खजूर की गुठली को घिसकर लेप बना लें। इस लेप को आंखों की पलकों पर लगाने से लाभ होता है।
You may also like
Travel Tips: सितंबर और अक्टूबर में घूमने के लिए बहुत ही शानदार हैं ये दो जगह, आ जाएगा आपको मजा
पंजाब में बाढ़ से हालात और बिगड़े, सभी स्कूल-कॉलेज 7 सितंबर तक बंद
दिल्ली : 'मुख्यमंत्री जन सुनवाई केंद्र' पहुंचे लोगों ने बताई अपनी समस्याएं, बोले- हमें सीएम से बहुत उम्मीदें हैं
विदेश मंत्री जयशंकर ने जर्मन समकक्ष के साथ द्विपक्षीय सहयोग के नए आयामों पर जोर दिया
शरीर` के इन 5 अंगों में कहीं भी है तिल तो भाग्यशाली हैं आप जरुर जानिए