लाइव हिंदी खबर :- आगामी 9 सितंबर को एप्पल अपने लॉन्च इवेंट “ऑव ड्रॉपिंग” में आईफोन 17 सीरीज को पेश करने जा रही है। विगत कई वर्षों से एप्पल के प्रोडक्ट में ज्यादा इनोवेशन नहीं दिखाई दिया है, इस बार भी कयास यही लगाए जा रहे हैं कि एप्पल कम्पनी छोटे-मोटे बदलावों के साथ ही इस सीरीज को पेश करने वाली है।
कई लोगों का मानना है कि साल 2011 में कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स के निधन के बाद से ही एप्पल ने कोई बड़ा इनोवेशन नहीं किया है। दूसरी तरफ सैमसंग जैसी कंपनियां फोल्डेबल फोन, एआई और नए हार्डवेयर के साथ तेजी से आगे की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं, कस्टमर्स की डिमांड को पूरा करती नजर आ रही हैं, कस्टमर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहीं हैं, तो क्या अब एप्पल इस रेस में पीछे पिछड़ता जा रहा है?
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष के इवेंट में एप्पल कंपनी का दावा है कि “ऑव ड्रॉपिंग” में कुछ ऐसा अपडेट देखने को मिलेगा, जो लोगों को हैरान कर देगा। इस इवेंट में कंपनी आईफोन 17 सीरीज के चार मॉडल आईफोन 17, आईफोन एयर और आईफोन 17 प्रो पेश कर सकती है, इसके अलावा इस इवेंट में एप्पल वॉच सीरीज 11 को भी लांच किया जा सकता है। iOS 26 भी पेश किया जा सकता है| जिसमें लिक्विड ग्लास इंटरफेस आएगा|
बता दें कि आईफोन 17 एप्पल का सबसे पतला फोन होगा, बताया जा रहा है कि iPhone X के बाद यह सबसे बड़ा डिजाइन में बदलाव साबित होगा| इसके अलावा सभी मॉडल में कैमरा 24 MP सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। पहले 12 MP फ्रंट कैमरा मिलता था| प्रो मॉडल में पहली बार 8K की वीडियो की रिकॉर्डिंग की जा सकती है|
इतना ही नहीं आईफोन 17 और प्रो मैक्स में 5000mAh से ज्यादा दमदार बैटरी भी मिल सकती है। इसके साथ ही 35W वायर्ड और 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है। इसमें एआई के फीचर्स भी मिल हो सकते हैं। भारत में आईफोन 17 की कीमत 79900 के करीब हो सकती है, वहीं इसके टॉप मॉडल प्रो मैक्स के लिए 160900 तक कीमत चुकानी पड सकती है।
You may also like
जब लड़के वालों` ने दहेज नहीं लिया, बहू को दी 11 लाख की कार। 'दहेज का दानव उल्टे पांव भागा
नेपाल में युवा आंदोलन की गूंज, श्रीलंका और बांग्लादेश से क्या समानताएं
2 साल की मासूम का क्या गुनाह? पिता और भाई ने बेटी-नातिन को बेरहमी से मार डाला!
शादी` कर के` दुल्हन संग लौट रहे दूल्हे से नहीं हुआ कण्ट्रोल, लेकिन घूंघट उठाया तो लग गया सदमा
2 करोड़ रिश्वत मामले में जेल जा चुकीं एडिशनल SP दिव्या मित्तल की मुश्किलें बढ़ीं, वेतन से होगी वसूली