बेंगलुरु। रिटायर्ड डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हत्या के आरोप में उनकी पत्नी पल्लवी को रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को मेडिकल जांच और घटनास्थल की पुनर्रचना (रीक्रिएशन) के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच अब सिटी क्राइम ब्रांच (CCB) को सौंप दी गई है।
पत्नी का दावा: घरेलू हिंसा से तंग आकर की हत्या
पुलिस की पूछताछ में पल्लवी ने दावा किया कि वह और उनकी बेटी लंबे समय से ओमप्रकाश की प्रताड़ना का शिकार थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि ओमप्रकाश अक्सर उन्हें जान से मारने की धमकी देते थे और रविवार को भी ऐसी ही स्थिति बनी, जिसके चलते 'आत्मरक्षा में हत्या' जैसा कदम उठाना पड़ा।
मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं पल्लवी?
जांच में यह बात सामने आई है कि पल्लवी लंबे समय से सिजोफ्रेनिया नामक गंभीर मानसिक बीमारी से पीड़ित थीं। ओमप्रकाश ने उनके इलाज पर लाखों रुपये खर्च किए थे, परंतु स्थिति में विशेष सुधार नहीं हुआ। सूत्रों के अनुसार, पल्लवी घर आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर शक करती थीं और दावा करती थीं कि उन्हें मारने की साजिश हो रही है। यहां तक कि ऑफिसर्स वाइव्स के व्हाट्सऐप ग्रुप में भी वह अजीबोगरीब संदेश भेजती थीं।
हत्या से पहले भेजा गया मैसेज भी कर रहा इशारा
हत्या से कुछ दिन पहले पल्लवी ने एक ग्रुप में मैसेज भेजा था, जिसमें उन्होंने लिखा— "मैं बंधक हूं, मेरे हर कदम पर नजर रखी जा रही है। मुझे जहर देकर मारने की कोशिश की जा रही है। ओमप्रकाश और उनके लोग मुझे खत्म करना चाहते हैं।" उन्होंने अपने पति पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े होने का आरोप भी लगाया और कहा था कि अगर उनकी या उनकी बेटी की मौत होती है, तो उसके जिम्मेदार केवल ओमप्रकाश होंगे।
बेटी कृति की भूमिका पर भी संदेह
ओमप्रकाश के बेटे कार्तिकेश की शिकायत पर अब उनकी बहन कृति को इस केस में दूसरी आरोपी बनाया गया है। घटना के समय कृति घर पर मौजूद थीं। सवाल यह उठता है कि अगर हत्या अकेले पल्लवी ने की थी, तो कृति ने उन्हें रोकने की कोशिश क्यों नहीं की? या फिर क्या वह भी इस साजिश में शामिल थीं?
सूत्रों के अनुसार, कृति ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया और फिंगरप्रिंट जांच के दौरान पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। यहां तक कि उन्होंने महिला कांस्टेबल को छूने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी तक दे डाली। फिलहाल उन्हें मानसिक स्थिति को देखते हुए NIMHANS अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या बेटी ने पिता को घर बुलाकर फंसाया?
पुलिस के मुताबिक, हत्या से कुछ दिन पहले ओमप्रकाश और पल्लवी के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ था, जिसके बाद ओमप्रकाश अपनी बहन के घर रहने चले गए थे। लेकिन शुक्रवार को कृति ने खुद जाकर पिता से घर लौटने की गुहार की, जिसके बाद ओमप्रकाश वापस लौटे और रविवार को उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। सवाल ये है कि क्या ये सिर्फ एक संयोग था या सुनियोजित साजिश? इसकी गहराई से जांच की जा रही है।
आगे की जांच से खुलेंगे कई राज
फिलहाल पल्लवी न्यायिक हिरासत में हैं और कृति का इलाज चल रहा है। पुलिस को इस केस में कई मोर्चों पर जांच करनी है—पारिवारिक कलह, मानसिक बीमारी, बेटी की भूमिका और हत्या की योजना। यह स्पष्ट है कि यह मामला सिर्फ घरेलू हिंसा या मानसिक असंतुलन तक सीमित नहीं, बल्कि इसके पीछे कई परतें छिपी हो सकती हैं।
You may also like
IPL 2025: SRH vs MI मैच के दौरान कैसा रहेगा राजीव गांधी स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट
राजस्थान में आज से फिर बढ़ेगी गर्मी, इन जिलों में दिखेगा गर्मी और लू का कहर
नशे में धुत दूल्हे ने दुल्हन के बदले दोस्त को पहना दिया वरमाला.. शादी में उठा ऐसा बवाल पुलिस ने भी पकड़ लिया माथा ι
RBI:10 साल से ज्यादा उम्र के नाबालिगों को मिला आरबीआई से खास तोहफा, कर सकेंगे अब ये काम
PL 2025 पॉइंट्स टेबल: गुजरात ने बढ़ाई प्लेऑफ की उम्मीदें, KKR पर मंडराया खतरा, CSK लगभग बाहर