पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाले ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग के दौरान देश के सामने आईं बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में मंत्री विजय शाह ने मंगलवार, 13 मई को एक जनसभा में बोलते हुए कहा, ‘‘हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों से उनकी ही बहन ने बदला लिया।’’ उनके इस बयान से यह संदेश गया कि वे कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कह रहे हैं। इस विवादास्पद टिप्पणी के बाद अब AIMIM नेता वारिस पठान ने भी नाराजगी जाहिर की है।ऑपरेशन सिन्दूर का नेतृत्व करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को बीजेपी के मंत्री विजय शाह आतंकवादियों की बहन बता रहे हैं।और चमचे तालियाँ बजा रहे है।
— Waris Pathan (@warispathan) May 13, 2025
ये हमारी सेना का अपमान है !
कोई भी सच्चा भारतीय हमारी सेना का अपमान किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं करेगा।
कर्नल सोफिया कुरैशी का… pic.twitter.com/3oa0NGrFHn
AIMIM नेता वारिस पठान ने बयान पर जताई कड़ी आपत्ति
वारिस पठान ने विजय शाह के जनसभा भाषण का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर साझा करते हुए लिखा, 'ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को बीजेपी के मंत्री विजय शाह आतंकवादियों की बहन बता रहे हैं और उनके समर्थक तालियां बजा रहे हैं। यह हमारी सेना का सीधा अपमान है!'
सेना का अपमान सहन नहीं: वारिस पठान
पठान ने आगे लिखा, “कोई भी सच्चा भारतीय अपनी सेना का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। एक बहादुर महिला सैन्य अधिकारी को आतंकियों से जोड़ना घोर निंदनीय है। हम सरकार से मांग करते हैं कि इस नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।”
विजय शाह ने दी सफाई, कहा- मेरे बयान को गलत समझा गया
विवाद बढ़ने पर विजय शाह मीडिया के सामने आए और उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन लोगों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जिन्होंने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा। मेरे भाषण को संदर्भ से हटाकर देखा गया। मेरा आशय सिर्फ यह था कि हमारी बहनों ने सेना के साथ मिलकर ताकत से जवाब दिया।”
कांग्रेस का तीखा हमला
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आजतक से बातचीत में विजय शाह के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताया। उन्होंने कहा, "जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है, ऐसे समय में बीजेपी के एक सीनियर मंत्री नफरत फैलाने वाली भाषा का उपयोग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ओर सेना को सलाम करते हैं, वहीं उनकी ही पार्टी का मंत्री कहता है कि 'हमने उनकी बहन को भेजा'—आखिर किसकी बहन? आतंकवादियों की बहन? यह बयान आखिर किसके लिए था?"
बीजेपी के भीतर भी मची हलचल, कार्रवाई के संकेत
विजय शाह का बयान सामने आने के बाद पार्टी के भीतर भी नाराजगी देखी जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कथित तौर पर मंत्री से नाराजगी जताई है और उन्हें तलब किया गया है। संगठन महामंत्री ने भी असंतोष जाहिर करते हुए विजय शाह से स्पष्टिकरण मांगा है। माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें मंत्री पद से हटाने या निलंबित करने पर विचार कर रही है। वहीं, विपक्ष लगातार इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर है और मांग कर रहा है कि विजय शाह को तुरंत मंत्री पद से हटाया जाए।
You may also like
RBSE: मई के अन्तिम सप्ताह में जारी हो सकते हैं 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम
देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश बने गवई, 6 माह का होगा कार्यकाल
Rajasthan: डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, लगा दिया बड़ा गंभीर आरोप
एग्जाम की टेंशन के साथ शूटिंग भी ! हर्षवर्धन राणे इस तरह कर रहे मैनेज
जदयू ने विपक्ष के संसद के विशेष सत्र बुलाए जाने के प्रस्ताव को नकारा, कहा- इसका कोई औचित्य नहीं