दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से जुड़ी तकनीकी समस्या अब लगभग पूरी तरह से सुलझा ली गई है। इस वजह से प्रभावित फ्लाइट संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। शनिवार (8 नवंबर) को एयरपोर्ट प्राधिकरण ने इस मामले में नया अपडेट जारी करते हुए बताया कि स्थिति अब काबू में है और उड़ानों का संचालन फिर से सामान्य गति पकड़ रहा है।Delhi Airport issues advisory, "The technical issue which affected the Automatic Message Switching System (AMSS), that supports the Air Traffic Control flight planning process, is gradually improving. Airline operations at Delhi Airport are returning to normal, and all concerned… pic.twitter.com/eAgBf0jgvJ
— ANI (@ANI) November 8, 2025
यात्रियों के लिए जारी हुई अहम सलाह
एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि, “एटीसी की उड़ान योजना प्रक्रिया में सहायता करने वाला ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) तकनीकी खामी का सामना कर रहा था, लेकिन अब इसमें सुधार की प्रक्रिया जारी है। एयरपोर्ट के अधिकारी सभी एयरलाइंस के साथ मिलकर स्थिति को सामान्य करने और यात्रियों की असुविधा को न्यूनतम करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क बनाए रखें।”
800 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित, यात्रियों को हुई परेशानी
गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 800 से अधिक उड़ानों पर असर पड़ा। ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में आई तकनीकी खराबी के चलते उड़ानों के संचालन में भारी दिक्कतें सामने आईं। यह सिस्टम उड़ानों के नियंत्रण और संदेश विनिमय के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। इसके बंद पड़ने से न केवल उड़ान शेड्यूल बिगड़ गया, बल्कि हजारों यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा।
देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा, अब हालात सुधर रहे
दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में शुमार है, जहां रोजाना लगभग 1500 उड़ानें आती-जाती हैं। तकनीकी दिक्कत के कारण शुक्रवार सुबह तक विमानों की औसत देरी करीब 45 मिनट तक रही। हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार अब सिस्टम सामान्य स्थिति में लौट रहा है और उड़ानों की समय-सारणी भी जल्द ही पूरी तरह दुरुस्त होने की उम्मीद है।
You may also like

175 से अधिक सीटें जीतकर बिहार में बनाएंगे एनडीए सरकार: चिराग पासवान

भोजपुरी की 'रशियन गर्ल' Komal Singh के झटके-झटकों पर दिल हाथ में लिए बैठे फैंस, सेक्सी मूव्स पर हुए फ़िदा

बोलीविया पहुंचे केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा, नए राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में होंगे शामिल

कौन है मुरादाबादी यूट्यूबर दिवाकर की ईरानी बीवी? सोशल मीडिया पर हुआ प्यार तो दौड़ी चली आई इंडिया

भगवा वस्त्र धारण कर हिंदू कथाओं में जाते, फिर चुपके से करते ये कांड… बिजनौर में मुस्लिम गैंग का भंडाफोड़





