धनबाद, 22 सितंबर . Jharkhand के धनबाद स्थित वासेपुर इलाके में Monday को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक आंगनबाड़ी केंद्र के सेप्टिक टैंक से एक युवक का शव बरामद हुआ.
मृतक की पहचान मटकुरिया निवासी 22 वर्षीय सोनू यादव के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया.
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना तुरंत Police को दी. बैंक मोड़ थाने की Police दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को सेप्टिक टैंक से बाहर निकलवाया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी विधि-व्यवस्था नौशाद आलम भी मौके पर पहुंचे. Police प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जता रही है.
शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि सोनू यादव की पहले गला रेतकर हत्या की गई और इसके बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को आंगनबाड़ी केंद्र के सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया.
Police पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. आसपास के cctv के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. मृतक के दोस्तों और परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है.
मृतक के परिजनों का कहना है कि सोनू यादव अपने घर से अचानक लापता हो गया था. जब वह वापस नहीं लौटा, तो उसकी तलाश शुरू हुई. परिजनों को अंदेशा है कि सोनू किसी साजिश का शिकार हुआ है.
Police ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि Police के तमाम दावों के बावजूद इलाके में अपराध की घटनाएं नहीं थम रही हैं.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like
बहुचर्चित युग हत्याकांड : हाई कोर्ट ने फांसी की सजा को उम्रकैद में बदला, एक बरी, परिजन जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
Asia Cup 2025: Mustafizur Rahman भारत के खिलाफ 1 विकेट लेते ही रच देंगे इतिहास, दुनिया के 3 क्रिकेटर ही बना पाए हैं ये रिकॉर्ड
रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई के बीच तनातनी से मंडराया गैंगवॉर का खतरा, एक ने दूसरे को बताया गद्दार
Jokes: एक शराबी नशे में धुत होकर एक मंदिर के सामने से प्रतिदिन गुजरता और भगवान को प्रणाम कर आगे निकल जाता, पढ़ें आगे
पोको का फेस्टिव मैडनेस शुरू, फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज पर शानदार स्मार्टफोन डील्स उपलब्ध