Next Story
Newszop

करिश्मा तन्ना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की लेटेस्ट फोटोज, फैंस ने 'नेचुरल ब्यूटी' का दिया टैग

Send Push

मुंबई, 26 अप्रैल . मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपनी खूबसूरती को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटोज में करिश्मा डेनिम जींस और वाइट टॉप में नजर आ रही हैं. वह सभी फोटोज में बैठे हुए शानदार पोज दे रही हैं और अपने फेस एक्सप्रेशन से कहर ढा रही हैं. एक्ट्रेस की यह फोटोज अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. लोग उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- ‘लवली’

दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा- ‘उफ्फ! तुम्हारी मदहोश आंखें’

एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘नेचुरल ब्यूटी’

एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो करिश्मा तन्ना छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. उन्होंने 2001 में टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से अपने करियर की शुरुआत की. वह ‘बाल वीर’, ‘नागिन 3’, ‘कयामत की रात’ जैसी टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने कई फिल्में भी की हैं, जिसमें ‘दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर’, ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘संजू’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा, वह ओटीटी में भी किस्मत आजमा चुकी हैं. उन्होंने वेब सीरीज ‘करले तू भी मोहब्बत’ और ‘स्कूप’ में भी काम किया है.

वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ की रनर-अप रहीं. उन्होंने ‘झलक दिखला जा’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रियलिटी शोज भी किए. वह ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की विजेता रही हैं. तन्ना अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. साल 2022 में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा से शादी की. वरुण बंगेरा एक बिजनसमैन हैं और वीबी क्रॉप नाम की कंपनी के डायरेक्टर हैं. दोनों पहली बार कॉमन फ्रेंड सुवेद लोहिया की पार्टी में मिले थे. तकरीबन दो साल तक डेट करने के बाद दोनों 5 फरवरी 2022 को शादी के बंधन में बंध गए.

पीके/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now