Mumbai , 26 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय गायक और Actor अंकुश राजा का नया गाना ‘घात ऐ राजा’ जल्द ही रिलीज होने वाला है. गायक ने Sunday को पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्टर शेयर किया, जिसके साथ लिखा, “जल्द ही रिलीज होने वाला है नया गाना ‘घात ऐ राजा,’ अंकुश राजा ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर!”
पोस्ट देखकर प्रशंसक गाने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वे कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
गाने की बात करें तो इसे अंकुश राजा ने अपनी आवाज में गाया है, जबकि बोल रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं और संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है. वहीं, कोरियोग्राफी का जिम्मा सन्नी सोनकर ने संभाला है. हालांकि, गाने की अन्य जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है.
बिहार के सासाराम के रहने वाले अंकुश राजा ने करियर की शुरुआत साल 2009 से बाल गायक के रूप में की थी. उन्होंने 2019 में फिल्म मैं तेरा आशिक से अभिनय की दुनिया में कदम रखा और अपने भाई के साथ मिलकर भोजपुरी गाने रिलीज करते हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है और उनके गाने यूट्यूब पर काफी व्यूज पाते हैं.
हाल ही में अंकुश ने छठ पूजा से पहले गीत ‘ओरी तर’ रिलीज किया था, जिसे दर्शकों से बेहद सराहना मिली थी. गाने को महज पांच दिनों में 713,773 व्यूज मिल चुके थे. इस बात की जानकारी खुद अंकुश ने अपने आधिकारिक चैनल पर दी थी.
रिलीज के महज पांच दिनों में ‘ओरी तर’ ने यूट्यूब पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. गाने को अंकुश राजा, राज और नंदनी सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं, जिन्होंने छठ पूजा के भावों को सरल शब्दों में उकेरा है. संगीतकार गोविंद ओझा ने इसका संगीत तैयार किया है.
–
एनएस/एबीएम
You may also like

Cyclone Montha: आंध्र प्रदेश और ओडिशा में अलर्ट, स्कूल बंद, तटीय क्षेत्रों में रोकी गई गतिविधियां

स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने का एमपी में सीएम डॉ. यादव ने किया आह्वान

Sports News- विश्व के वो बल्लेबाज जो सबसे ज्यादा बार हुए हैं 0 पर आउट, जानिए इनके बारे में

हर्षवर्धन जैन फर्जी दूतावास मामला: ईडी ने जुटाया UP STF की चार्जशीट का ब्योरा, परिवार की संपत्ति और खातों पर नजर

अलवर में सुतली बम फटने से 10 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल, आंखों और हाथ-पैरों में आईं गंभीर चोटें




