बीजिंग, 9 मई . रूस ने सोवियत संघ के महान देशभक्तिपूर्ण युद्ध की जीत की 80वीं वर्षगांठ मनाने के लिए मॉस्को के रेड स्क्वायर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और 20 से अधिक देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के नेताओं ने इस समारोह में भाग लिया.
शी चिनफिंग ने क्रेमलिन पहुंचकर वहां उनका इंतजार कर रहे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सौहार्दपूर्ण ढंग से हाथ मिलाया. इसके बाद, राष्ट्रपति शी चिनफिंग और राष्ट्रपति पुतिन एक साथ रेड स्क्वायर तक गए और मुख्य मंच पर अपना स्थान ग्रहण किया.
सुबह 10 बजे, सैन्य परेड शुरू हुई. राष्ट्रपति पुतिन ने भाषण देते हुए कहा कि सोवियत संघ ने करोड़ों लोगों की जान की कीमत पर समस्त मानव जाति के लिए शांति और स्वतंत्रता की रक्षा की. हम हमेशा विजय के क्षण को याद रखेंगे, अपने पूर्वजों की इच्छा को अपनाते हुए एकजुट रहकर पवित्र गौरव की सदैव रक्षा करेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि चीनी लोगों ने जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध में बहादुरी से लड़ाई लड़ी और हम मानव जाति के लिए एक साझा भविष्य बनाने में उनके योगदान की अत्यधिक सराहना करते हैं. हम द्वितीय विश्व युद्ध के इतिहास को याद करते हैं और उससे सीखते हैं. जीत पवित्र होती है, इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती और विजेताओं का अपमान नहीं किया जा सकता. इतिहास और न्याय सदैव हमारे पक्ष में हैं.
इसके बाद, रूसी राष्ट्रीय गान बजाया गया, रेड स्क्वायर पर तोपों की सलामी दी गई और फिर भव्य सैन्य परेड शुरू हुई. चीन सहित 10 से अधिक देशों के सशस्त्र बलों को भी परेड में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था. चीनी सैनिकों की मार्चिंग परेड ने वीरतापूर्ण भावना के साथ रेड स्क्वायर पर मार्च किया, जिसमें चीनी सैनिकों का ख़ास चीनी अंदाज देखा गया. जब चीनी सैनिक रेड स्क्वायर से गुजरे, तो राष्ट्रपति शी चिनफिंग उनका अभिवादन करने के लिए खड़े हुए.
समारोह के बाद, शी चिनफिंग अन्य देशों के नेताओं के साथ रेड स्क्वायर से अलेक्जेंडर गार्डन तक पैदल चले, अज्ञात सैनिक की समाधि पर फूल चढ़ाए और मौन खड़े रहे. इसके बाद विभिन्न देशों के नेताओं ने सामूहिक फोटो खिंचवाई.
शी चिनफिंग ने सोवियत संघ के महान देशभक्तिपूर्ण युद्ध की जीत की 80वीं वर्षगांठ मनाने के लिए राष्ट्रपति पुतिन द्वारा आयोजित उत्सव भोज में भाग लिया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
बॉलीवुड के ये 5 सितारे करोड़ों के मालिक होते हुए भी किराए के घर में रहते हैं
सालों से अपने घर से गायब हैं ये बॉलीवुड सितारे, पुलिस को भी नहीं मिला सुराग, लेकिन परिवार ने नहीं छोड़ी आस ˠ
टॉक्सिक पति है 4 साल का बॉलीवुड एक्टर, पत्नी को लिप्सटिक लगाने की भी नहीं देता इजाजत ˠ
5 एक्ट्रेस जिन्होंने MMS लीक के कारण शर्मिंदगी का सामना किया
मनोज बाजपेयी ने सुशांत सिंह राजपूत की याद में किया भावुक खुलासा