मुंगेर, 12 अक्टूबर . बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर Police सतर्क है. इस बीच, Police ने रविरा को मुंगेर जिले के हेमजापुर थाना क्षेत्र में एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान Police ने बड़ी संख्या में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार एवं हथियार बनाने में प्रयुक्त सामान और औजार बरामद किए हैं. इस मामले में Police ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
मुंगेर के Police अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि Police को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक थैला में अवैध देशी पिस्टल लेकर बिक्री के लिए लगमा बस स्टैंड के पास आ रहा है. उक्त सूचना के आधार पर सदर अनुमंडल Police पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल सूचना के आधार पर लगमा बस स्टैंड के पास पहुंचा.
Police वाहन को देखकर एक व्यक्ति, जो हाथ में थैला लिए हुए था, भागने का प्रयास करने लगा, जिसे Police ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गए व्यक्ति की जब तलाशी ली गई तो उसके थैले से 15 देशी पिस्टल, मैगजीन सहित, और 15 अतिरिक्त मैगजीन भी बरामद की गईं. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जामा महतो उर्फ जमादार महतो के रूप में की गई.
उसने पूछताछ में बताया कि वह सभी हथियार फरदा दियारा से लेकर आ रहा है. फरदा दियारा में उसके अन्य साथी मिलकर मिनी गन फैक्ट्री चलाते हैं. पकड़े गए व्यक्ति की निशानदेही पर छापामारी दल उक्त व्यक्ति के साथ फरदा दियारा पहुंचा तो 4-5 व्यक्ति Police को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिनमें से एक व्यक्ति को Police ने पकड़ लिया. इसकी पहचान रौशन यादव निवासी फरदा के रूप में की गई.
इसके बाद Police ने मिनी गन फैक्ट्री में छापामारी की, जहां से चार बेस मशीन, आठ अर्धनिर्मित देशी पिस्टल, एक हैंड बेस मशीन, एक हैंड ड्रिल मशीन सहित विभिन्न आकार के लोहे के प्लेट तथा अन्य छोटे-बड़े हथियार बनाने वाले औजार बरामद किए गए.
Police अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like
रेवेन्यू डबल, मुनाफा तिगुना, एयर इंडिया की वापसी... टाटा ग्रुप ने चंद्रशेखरन के लिए बदली अपनी पॉलिसी!
उसे मौके नहीं मिलते हैं... इधर कुलदीप यादव ने लिए 5 विकेट, उधर अनिल कुंबले दिखे खफा, इस बात पर निकाला गुस्सा
एलिसा हीली ने ऐसा क्या किया कि भारत रिकॉर्ड लक्ष्य के बावजूद ऑस्ट्रेलिया से हारा
बिहार में सिर्फ जातीय समीकरण ही नहीं साधेगी BJP... उम्मीदवारों की लिस्ट में इसे भी मिलेगी प्राथमिकता
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में रैगिंग का मामला, चार छात्रों ने मिलकर छात्र को पीटा, थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट