New Delhi, 6 नवंबर . बिहार चुनाव के पहले फेज के लिए वोटिंग प्रक्रिया जारी है. प्रदेश की 121 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है. इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वोटर्स से खास अपील की.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “लोकतंत्र की जन्मस्थली, बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. मेरी बिहार के हर मतदाता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करें और 20 साल बाद प्रदेश को बदलाव की एक नई दिशा प्रदान करें. हमें एक ऐसे बिहार का निर्माण करना है जहां राज्य के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, उन्हें बेरोजगारी और पलायन का दंश नहीं झेलना पड़े.”
उन्होंने लिखा, “समाज का हर वर्ग, दलित, महादलित, आदिवासी, पिछड़ा, अति-पिछड़ा, आर्थिक रूप से कमजोर, अल्पसंख्यक, सभी को बराबर का हक मिले और सामाजिक न्याय की एक नई परिभाषा हम रचें जिससे देश की तरक्की में बिहार का योगदान बढ़े. पिछले 20 वर्षों में बिहार में भ्रष्टाचार, कुशासन और जंगलराज को ‘विकास’ की ब्रांडिंग कर, अवसरवादी हुक्मरानों ने जो जनता के साथ विश्वासघात किया है उन्हें सबक सिखाने का आज बिहार की जागरूक जनता के पास सुनहरा मौका है. ये अवसर जाने ना दें.”
फर्स्ट टाइम वोटर्स से खास अपील करते हुए उन्होंने लिखा, “पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से दिल से अपील करता हूं कि वो इस मौके को ना गंवाएं और परिवर्तन के लिए अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करे. वोट जरूर करें और अपने मित्रों व परिवारजनों को भी प्रोत्साहित करें. जय हिंद, जय बिहार”
बता दें कि बिहार चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत प्रदेश के 121 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग प्रक्रिया चल रही है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इसमें शुरुआती दो घंटे में सबसे अधिक वोट सहरसा में डाले गए हैं. दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को है, जिसमें वहीं सभी के नतीजे एक साथ 14 नवंबर को आएंगे.
—
एससीएच/एएस
You may also like

सुब्बू की कहानी: जो गुनाह नहीं किया..उसके लिए 40 साल की जेल, अब नई सजा देने को उतारू अमेरिका

'कोई मुश्किल नहीं, कड़ी लड़ाई लड़ने की तो हमको आदत है' बोले तेज प्रताप, तेजस्वी को नहीं दिया आशीर्वाद?

हैदराबाद में यह क्या? हिस्ट्रीशीटर ने सरेआम एक शख्स को चाकू से गोदा, CP सज्जनार करते दिखे फायरिंग प्रैक्टिस-वीडियो

पुंछ पुलिस ने टेलीग्राम और ड्रीम 11 धोखाधड़ी रैकेट से जुड़ी 8.5 लाख की संपत्ति ज़ब्त की

मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया




