तिरुवनंतपुरम, 29 अक्टूबर . केरल के छात्र ‘करियर प्रयाणम’ (करियर जर्नी) के साथ करियर गाइडेंस के लिए एक वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक इनोवेटिव ऑनलाइन पोर्टल है जो उच्च शिक्षा, रोजगार के मौकों और प्रतियोगी परिक्षाओं के बारे में पूरी जानकारी देता है.
इस पोर्टल का आधिकारिक उद्घाटन सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने किया.
इस पहल का मकसद एसएसएलसी, बारहवीं और कॉलेज के छात्रों को आत्मविश्वास के साथ सही करियर चुनने में मदद करना है.
डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटकरियरप्रयाणमडॉटएजुकेशनडॉटकेरलडॉटजीओवीडॉटइन को स्मार्टफोन और दूसरे उपकरणों पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसमें 400 से ज्यादा करियर पाथ, 900 शैक्षिक संस्थान और 1,000 नियोक्ताओं की जानकारी है. किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो इसलिए इसे 24 ‘करियर एरिया’ में बांटा गया है.
छात्र अपनी पसंद के क्षेत्र का चयन कर उन्हें बारीकी से सर्च कर सकते हैं.
हर सूची में एंट्री के तरीके, योग्यता मापदंड, आवश्यक कौशल, कोर्स विकल्प, करियर लैडर, रोजगार से जुड़े ब्योरे, जिम्मेदारियों, सर्टिफिकेशन और उच्च शिक्षा के अवसरों सहित विस्तृत जानकारी दी गई है.
यह पोर्टल विभिन्न व्यवसायों की यथार्थवादी और समग्र समझ प्रदान करने के लिए प्रत्येक करियर से जुड़ी संभावनाओं और चुनौतियों पर भी प्रकाश डालता है.
करियर प्रोफाइल के अलावा, ‘करियर प्रयाणम’ प्रवेश, अधिसूचनाओं, प्रतियोगी परीक्षाओं और छात्रवृत्ति पर रियल-टाइम अपडेट भी देता है.
इसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तर के शिक्षण संस्थानों, प्रवेश परीक्षा पोर्टल और जॉब-सर्च वेबसाइट के लिंक भी हैं.
स्टूडेंट्स करियर प्लानिंग पर एक्सपर्ट गाइडेंस और केरल डिफरेंशियल एप्टीट्यूड टेस्ट (केडीएटी) के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं, जो व्यक्तिगत एप्टीट्यूड का आकलन करने के लिए बनाया गया एक टूल है.
अधिकारियों ने कहा कि यह पहल करियर एजुकेशन के साथ टेक्नोलॉजी को इंटीग्रेट करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो छात्रों को अपने मन के मुताबिक अवसरों से रूबरू कराएगी.
केआईटीई केरल सामान्य शिक्षा विभाग के तहत एक Governmentी एजेंसी है जो स्कूलों में टेक्नोलॉजी इनेबल्ड लर्निंग (प्रौद्योगिकी परक शिक्षा) को बढ़ावा देती है.
यह पढ़ने और पढ़ाने को बेहतर बनाने के लिए डिजिटल टूल, स्मार्ट क्लासरूम और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डेवलप करती है, और पूरे राज्य में अभिनव (इनोवेटिव) आईसीटी के माध्यम से गुणवत्तापरक शिक्षा तक समान पहुंच सुनिश्चित करती है.
–
केआर/
You may also like

'मैं बस रोती...' फराह खान का 18 साल बाद छलका दर्द, IVF में 2 बार हुई थीं फेल, 'ओम शांति ओम' के दौरान हुआ सबकुछ

जिम में रखें महिला ट्रेनर्स, नहीं तो पड़ेंगे लेने के देने... यूपी के बाद अब हरियाणा महिला आयोग ने कर डाली ये मांग, जान लीजिए

भारत में गिरावट लेकिन 10 साल के पीक पर चीन का शेयर बाजार, जानिए कहां से मिला बूस्टर

बांके बिहारी मंदिर के गायब खजाने पर विवाद, संतों ने पीएम से की सीबीआई जांच की मांग

यूट्यूबर्स की हो जाएगी बल्ले-बल्ले, कंपनी ने किए 4 बड़े ऐलान, वीडियो बनाते हैं तो अभी जान लें




