हरिद्वार, 16 सितंबर . हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज में “इंडियन एआई: फेथ एंड फ्यूचर” विषय पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला और उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य पर गहन चर्चा करना था.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने इस तरह के आयोजनों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” आज हर क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है और इसे समझना समय की मांग है. इस मंच पर होने वाले विचार-विमर्श से देश और दुनिया को लाभ होगा.
कार्यशाला में दुनिया भर के 20 से अधिक देशों से नोबेल पुरस्कार विजेता, प्रमुख आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियों के सीईओ, नीति-निर्माता और वैज्ञानिक शामिल हुए.
आपदा प्रभावित क्षेत्रों पर Chief Minister ने कहा कि Monday शाम से ही तेज बारिश होने और बादल फटने के कारण यह हादसा हुआ है. इसी वजह से अनेक स्थानों के संपर्क मार्ग कट गए हैं और लोगों की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सभी अधिकारियों से संपर्क कर स्थिति की जानकारी ली जा रही है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi और गृहमंत्री अमित शाह भी लगातार संपर्क में हैं और स्थिति की जानकारी ले रहे हैं. तेज बारिश और बादल फटने से उत्तरकाशी, देहरादून, ऋषिकेश और टिहरी जैसे क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है.
धामी ने कहा कि वह खुद ग्राउंड जीरो पर जाकर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. कई संपर्क मार्ग टूट गए हैं और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है ताकि प्रभावित लोगों को तुरंत मदद पहुंचाई जा सके.
उन्होंने कहा कि भारी बारिश की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों के साथ तत्काल बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है. बचाव टीम लगातार लोगों के संपर्क में बनी हुई है. धीरे-धीरे स्थिति सामान्य देखने को मिल रही है. लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
धामी ने कहा कि तेज बारिश में Police और रेस्क्यू टीमें मैदान में जुट गई थीं. लोगों को सुरक्षित निकालने का काम रात से जारी है.
–
एसएके/एएस
You may also like
लव जिहाद पर करीना का करारा जवाब, जानिए पूरी कहानी!
बाजार में मिलने वाली ये चीज भर देगी मर्दों में 100 घोड़ों जैसी ताकत, इस तरह करें सेवन
रात में जल्दी डिनर करने से मिलते हैं ये चौंकाने वाले फायदे, जानें सही टाइम
भारत में कहां रहते हैं सबसे अधिक अमीर और किस पर कर रहे भारी खर्च?
दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने की घोषणा के बाद अभिनेता मोहनलाल ने मां से लिया आशीर्वाद