मुंबई, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में रोष है. देशवासी आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस आतंकी हमले को लेकर महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री रहे अनिल देशमुख ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले के पीछे जो भी लोग हैं, उनकी पहचान कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
बुधवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान अनिल देशमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सैलानी घूमने के लिए गए थे. उनके ऊपर किया गया हमला बेहद दुखद घटना है. महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के पर्यटक भी पहलगाम में थे. अनिल देशमुख ने आगे कहा कि यह आतंकी हमला किसने किया, इसकी सख्ती से जांच होनी चाहिए और सच सबके सामने आना चाहिए. मैं समझता हूं कि इस तरह के हमले नहीं होने चाहिए.
धर्म पूछकर आतंकियों द्वारा पर्यटकों को गोली मारने पर उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें आई हैं. यह जांच का विषय है और जांच में पता चलेगा कि कहां तक इस बात में सच्चाई है. उन्होंने कहा कि जो भी इसके पीछे दोषी हैं, उनकी पहचान कर कार्रवाई की जानी चाहिए.
अनिल देशमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना हमला घृणित है. मैं इस कायराना आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. इस हमले में मारे गए पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि. हम उनके परिवारों के दुख में शामिल हैं, तथा घायल पर्यटकों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.”
दूसरे पोस्ट में अनिल देशमुख नागपुर जिले के उन लोगों से बातचीत करते हुए दिखाई दिए, जो श्रीनगर में फंसे हुए हैं. अनिल देशमुख ने बताया कि मैंने उन लोगों से बात की है. वे फिलहाल श्रीनगर के एक होटल में सुरक्षित हैं. मैंने व्यक्तिगत रूप से प्रशासन से बात की है और इन परिवारों के बारे में जानकारी दी है. मैंने राज्य सरकार से उन्हें सुरक्षित वापस लाने का भी अनुरोध किया है.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
वैश्विक सुरक्षा पहल ने अशांत विश्व को सर्वाधिक आवश्यक सार्वजनिक उत्पाद आशा प्रदान की
एक्सिस बैंक ने FD ब्याज दर में किया बदलाव, अब जमा पर मिलेगा 'इतना' ब्याज; नई ब्याज दरें देखें
बोल्ट और चाहर ने हैदराबाद को 143 रन पर रोका
मेधा पाटकर को कोर्ट से झटका, गैर-जमानती वारंट जारी
आईपीएल 2025: 'गब्बर' का टूटेगा रिकॉर्ड, इतिहास बनाने से 37 चौके दूर हैं रन मशीन विराट कोहली