New Delhi, 22 अक्टूबर . साने ताकाइची जापान की पहली महिला Prime Minister बनी हैं. इस बीच अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप साने ताकाइची के कार्यकाल की शुरुआत में जापान पहुंचेंगे.
अमेरिकी President तीन दिवसीय यात्रा पर 27 से लेकर 29 अक्टूबर तक जापान की यात्रा करेंगे. ट्रंप और जापानी Prime Minister साने ताकाइची जापान-अमेरिका शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
पदभार ग्रहण करने के बाद ताकाइची की ट्रंप के साथ पहली मुलाकात होगी. अपनी यात्रा के दौरान, President ट्रंप जापान के सम्राट से भी मिलेंगे.
इस संबंध में जापान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “President ट्रंप की जापान यात्रा जापान-अमेरिका गठबंधन को मजबूत करने का एक अत्यंत सार्थक अवसर है, और जापान Government President ट्रंप की यात्रा का तहे दिल से स्वागत करती है.”
President के रूप में ट्रंप की यह चौथी जापान यात्रा है. इससे पहले उन्होंने 2019 में अमेरिकी President के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान जापान का दौरा किया था.
इससे पहले सितंबर में, जापान के तत्कालीन Prime Minister शिगेरु इशिबा ने ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में भाग लिया था.
जापान के विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, शिगेरु इशिबा ने ट्रंप की मित्रता और विश्वास के लिए उनका आभार व्यक्त किया और वैश्विक शांति एवं समृद्धि को साकार करने में जापान-अमेरिका गठबंधन के महत्व पर जोर दिया. इशिबा और ट्रंप ने स्थिर और सकारात्मक प्रगति का स्वागत किया, जो दोनों देशों के राष्ट्रीय हितों को पूरा करती है.
–
केके/एबीएम
You may also like

AUS-W vs SA-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका ! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

Train Caught Fire: समस्तीपुर के सोनबर्षा के पास अमृतसर-पूर्णिया जनसेवा एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में भगदड़

उमेश यादव बर्थडे: भारतीय पिचों पर विदेशी पिचों से ज्यादा सफल तेज गेंदबाज

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संघर्ष में पाकिस्तानी तालिबान की क्या भूमिका है?

अबकी बार मोदी सरकार को आवाज देने वाले पीयूष पांडे का निधन




