खंडवा, 3 अक्टूबर . Madhya Pradesh के खंडवा जिले के जामली गांव में Thursday देर शाम हुए दर्दनाक हादसे के बाद Friday को Chief Minister मोहन यादव और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी परिवारों से मिलने पहुंचे.
इस दौरान Chief Minister ने पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि के चेक वितरित किए, तो वहीं जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवारों के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता राशि भी दिए जाने की मांग की. इस दौरान Thursday से ही मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी पंधाना विधायक छाया मोरे ने भी ग्रामीणों के लिए मदद का आश्वासन दिया है.
बता दें कि इस हादसे के बाद देश के Prime Minister Narendra Modi भी पीड़ित परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा कर चुके हैं. वहीं, सहायता राशि भी पीड़ित परिजनों के खातों में जल्द पहुंच चुकी है.
विधायक छाया मोरे ने से बात करते हुए कहा, “Chief Minister मोहन यादव से Thursday शाम को मेरी बात हुई थी. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी हमसे ली थी और Friday को आकर पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी है. मैंने भी अपनी ओर से सहायता राशि के रूप में 10-10 हजार रुपए के चेक पीड़ित परिवारों को दिए हैं. इसके साथ ही गांव की मूलभूत समस्याओं को लेकर भी पंधाना विधायक छाया मोरे ने जल्द ही अधिकारियों से चर्चा कर गांव की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है.”
इस घटना में मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और किशोर शामिल थे, जिनमें आरती (18), दिनेश (13), उर्मिला (16), शर्मिला (15), गणेश (20), किरण (16), पाटलीबाई (25), रेवसिंह (13), आयुष (9), और संगीता (16) शामिल थे.
घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका खंडवा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह घटना 2 अक्टूबर को खंडवा जिले के जामली गांव में हुई, जब 30 से ज्यादा ग्रामीणों को ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जाते समय एक गहरे तालाब में गिर गई.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
Vastu Tips- बिना नहाए खाना बनाना होता है अशुभ, जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल्स
थाइराइड का इलाज आसान: रोज 21 दिन` लें ये पत्तियां और पाएं स्थायी राहत
Health Tips- स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन कितने लिटर पानी पीना चाहिए, आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स
Rohit Sharma से छिनी वनडे टीम की कप्तानी, Shubman Gill को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम का निधन, फिल्म 'पिंजरा' में किया था यादगार अभिनय