New Delhi, 12 नवंबर . दिल्ली में Monday की शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट में Police को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में Police ने उस संदिग्ध कार को बरामद कर लिया है, जिसकी तलाश की जा रही थी.
जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद Police ने खंदावली गांव के पास से संदिग्ध लाल रंग की इको स्पोर्ट्स कार (डीएल 10 सीके 0458) बरामद की. यह वही कार है, जिसकी Police तलाश कर रही थी.
Police सूत्रों के मुताबिक, यह कार उमर के नाम पर रजिस्टर्ड है. उमर वही शख्स है, जिस पर दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई आई20 कार चलाने का शक जताया जा रहा है. जांच में सामने आया है कि कई cctv फुटेज में उमर को आई20 कार चलाते हुए देखा गया है, जिसके बाद से Police उसकी तलाश में जुटी थी. Police ने बताया कि उमर की यह इको स्पोर्ट्स कार दिल्ली के ही एक पते पर रजिस्टर्ड है और इस सुराग के आधार पर राजधानी में कई स्थानों पर छापेमारी की गई.
इससे पहले कार की तलाश में दिल्ली Police ने शहर के सभी Police थानों, चौकियों और सीमा चौकियों को अलर्ट पर रखा था. उत्तर प्रदेश और Haryana Police को भी संदिग्ध कार के बारे में जानकारी दी गई थी, और अब Police ने इस कार को फरीदाबाद से ढूंढ निकाला.
बता दें कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी एक कार में 10 नवंबर को यह धमाका हुआ था. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हो गए.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली ब्लास्ट की जांच के लिए 10 अधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन किया. सूत्रों ने Wednesday को बताया कि 10 सदस्यीय विशेष टीम का नेतृत्व एनआईए के एडीजी विजय सखारे करेंगे. इसमें एक आईजी, दो डीआईजी, तीन एसपी और बाकी डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल होंगे.
जांच एजेंसियां social media गतिविधियों पर भी नजर रख रही हैं और दिल्ली भर के कई स्थानों से मोबाइल फोन डंप डेटा एकत्र कर रही हैं. साथ ही, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और Mumbai में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों और धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
–
पीएसके/डीकेपी
You may also like

जापान मास्टर्स 2025: लक्ष्य सेन और प्रणय दूसरे दौर में, किरण और आयुष का सफर हुआ समाप्त

झारखण्ड को आतंकवादियों का स्लीपर सेल बनाने वाले झामुमो को राष्ट्रीय सुरक्षा पर बोलने का अधिकार नहीं: आदित्य साहू

HAQ फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पहले हफ्ते में 13.75 करोड़ की उम्मीद

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

पाकिस्तानी न्यूज एंकर की हंसी बनी चर्चा का विषय




