कोलंबो, 21 अक्टूबर . कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और Pakistan के बीच Tuesday को खेला गया मैच बारिश से प्रभावित रहा. दक्षिण अफ्रीका ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत Pakistan को 150 रन से हरा दिया.
Pakistan ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. बारिश की वजह से पहले मैच 40-40 ओवर का निश्चित हुआ था. दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए थे.
दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका 5 के स्कोर पर तंजीम ब्रिट्स के रूप में लगा. इसके बाद कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और सुने लुस ने दूसरे विकेट के लिए 118 रन की मजबूत साझेदारी की. लुस 59 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हुई. इसके बाद चौथे विकेट के लिए वोल्वार्ड्ट ने मारिजेन कैप के साथ 64 रन की साझेदारी की. वोल्वार्ड्ट चौथे विकेट के रूप में 82 गेंद पर 2 छक्के और 10 चौकों की मदद से 90 रन बनाकर आउट हुईं. मारिजेन कैप 43 गेंद पर 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद रहीं. नादिने डे क्लार्क ने 16 गेंद पर 41 रन की पारी खेली. इन 4 पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट पर 312 रन बनाए थे.
Pakistan के लिए सादिया इकबाल ने 8 ओवर में 63 रन देकर 3, नशरा संधु ने 8 ओवर में 45 रन देकर 3, और फातिमा सना ने 8 ओवर में 69 रन देकर 1 विकेट लिए.
Pakistan को 313 रन का लक्ष्य मिला था. Pakistan की पारी भी बारिश की वजह से बुरी तरह प्रभावित रही. डीएलएस नियम के तहत अंपायरों ने Pakistan को 20 ओवर में 234 का लक्ष्य दिया. Pakistan 7 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना सकी और मैच 150 रन के बड़े अंतर से हार गई.
दक्षिण अफ्रीका के लिए मारिजेन कैप ने 3 विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका में पहले स्थान पर चली गई है. दक्षिण अफ्रीका के 6 मैचों में 5 जीत और 1 हार के साथ 10 अंक हैं. वहीं, Pakistan अंक तालिका में सबसे नीचे है. Pakistan अपने 6 मैचों में 4 मैच हारी है. 2 मैच बारिश की वजह से पूरी तरह से धुल गए. दोनों रद्द मैचों से Pakistan को 2 (1+1) अंक मिले हैं.
–
पीएके
You may also like
काले और जहरीले सांप के बराबर होते हैं ऐसे व्यक्ति, इनसे` दूर रहेंगे तो होगा फायदा ही फायदा
न्यूक्लियर बम हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती` है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.
करोड़ों की कारें हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी लेकिन` 1 पैसे का घमंड नहीं आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार
आधार कार्ड की फोटो अपडेट करने की प्रक्रिया: जानें कैसे करें
कोलकाता से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई` चमत्कारी पेशकश कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप