मुंबई, 1 मई . यूं तो टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ 2016 में ही बंद हो गया था, लेकिन आज भी एक्ट्रेस दीपिका सिंह शो में निभाए गए आईपीएस संध्या बींदणी के नाम से घर-घर मशहूर हैं. वह टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं, वहीं सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं. आज लेबर डे के मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर किया और मजदूरों के सम्मान में बेहद सुंदर संदेश भी लिखा.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में छोटी-छोटी क्लिप्स हैं, जिसमें दीपिका एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. कभी वह पैरों की एक्सरसाइज करती हैं, तो कभी योग करने लगती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने बेहद सुंदर कैप्शन दिया और मजदूर दिवस की बधाई दी.
दीपिका ने कैप्शन में लिखा- “मजदूरों के बिना कुछ भी मुमकिन नहीं… मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!”
उन्होंने अपने कैप्शन में हैशटैग लाइफस्टाइल और हैशटैग वर्कआउट का भी इस्तेमाल किया है.
एक्ट्रेस के पोस्ट पर फैंस अब जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- ‘आप सभी के लिए सच्ची प्रेरणा हैं’. दूसरे यूजर ने लिखा- ‘आप सुपर वुमन हो दीपिका जी’. अन्य यूजर ने लिखा- ‘आपको पहले से ज्यादा ताकत मिले’.
एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो, दीपिका ने 2011 में ‘दीया और बाती हम’ सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने टीवी से दूरी बनाई और 2019 में ‘कवच… महाशिवरात्रि’ से कमबैक किया. इन दिनों वह ‘मंगल लक्ष्मी’ सीरियल में नजर आ रही हैं. इस शो में वह मंगल श्रीवास्तव सक्सेना का किरदार निभा रही हैं.
दीपिका ने 2018 में वेब सीरीज ‘द रियल सोलमेट’ में काम किया और साल 2022 में फिल्म ‘टीटू अंबानी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
एक्टर के अलावा दीपिका एक क्लासिकल डांसर भी हैं.
निजी जिंदगी को देखें तो उन्होंने 2 मई 2014 को ‘दीया और बाती हम’ के निर्देशक रोहित राज गोयल से शादी की. आज दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम सोहम गोयल है.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
केदारनाथ धाम में कपाट खुलने से पहले तैयारियां तेज, 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर परिसर
2 मई से बदलेगा मौसम का मिजाज, एनसीआर में 1 सप्ताह तक हल्की और तेज बारिश के आसार
Pakistani Actors Insta Accounts: पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला, भारत ने ब्लॉक किए पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट
सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! रिटायरमेंट उम्र बढ़ी, अब नौकरी मिलेगी ज्यादा समय तक – सरकार ने किया ऐलान! 〥
Raipur-Delhi National Highway : रास्ता होगा आसान, लेकिन जेब होगी ढीली! ट्रैफिक 0% बढ़ा, जानें वजह 〥