Bhopal , 20 अक्टूबर . Madhya Pradesh की राजधानी Bhopal में दीपावली के दिन एक युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह कथित तौर पर प्रेमिका से नाराजगी बताई जा रही थी.
आत्महत्या करने वाला युवक नगर निगम कर्मचारी था. Police से मेरी जानकारी के अनुसार टी टी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले 20 वर्षीय गोकुल पवार ने Monday की दोपहर को अपने घर पर फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली, वह नगर निगम के सीवर क्षेत्र में आउटसोर्स कर्मचारी था.
Police ने मौके की तलाशी ली मगर उसे कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजनों का यही कहना है कि वह एक युवती से प्रेम करता था और आशंका है कि उसके रवैये से ख़फ़ा होकर ही उसने यह कदम उठाया है.
Police ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं जांच कर रही है. गोकुल के परिजनों का कहना है कि गोकुल एक युवती से प्रेम करता था और दोनों के बीच काफी समय से नजदीकियां थीं.
वे शादी भी करना चाहते थे, मगर इसी बीच कुछ बात हो गई जिसके चलते युवती ने गोकुल से न केवल बात करना फोन पर बंद कर दिया, बल्कि उसके फोन कॉल को ही ब्लॉक कर दिया. इससे वह बहुत ज्यादा परेशान था. आशंका है कि इसी के चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है.
दीपावली के मौके पर गोकुल द्वारा उठाए गए कदम से परिवार में मातम का माहौल है. हर कोई दीपावली की तैयारी में लगा था, मगर इसी बीच यह घटना हो गई.
–
एसएनपी/एएस
You may also like
कफ परेड में भीषण आग, एक की मौत, 3 घायल
लगातार 1 महीने गेहूं की रोटी नहीं खाने से क्या` होगा एक्सपर्ट ने बताई जरूरी बात
असरानी का निधन: बीबीसी से ख़ास बातचीत में जिन्होंने एक्टिंग को बताया था साइंस
कहां तो तलाक लेने वाले थे और अब मनाई दिवाली, साइना नेहवाल ने खुशी के मौके पर लहंगे में दिखाया सुंदर देसी अंदाज
सुहागरात पर दूल्हे ने खराब कर दिया दुल्हन का मूड,` बोलीः नामर्द है पति, फिर जेठ ने…