New Delhi, 16 अक्टूबर . दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने Thursday को विधानसभा परिसर में दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस लॉ सेंटर-2 के प्रथम और द्वितीय वर्ष के लॉ स्टूडेंट्स से बातचीत की.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि छात्रों ने India में विधायी संस्थाओं की कार्यप्रणाली और ऐतिहासिक विकास को समझने के लिए अपने शैक्षणिक कार्यक्रम के तहत विधानसभा का दौरा किया.
उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के साथ विधानसभा भवन का भी दौरा किया, जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से उन्हें ऐतिहासिक परिसर में मार्गदर्शन किया.
गुप्ता ने युवा प्रतिभाओं का स्वागत किया और विधायी प्रक्रिया, संवैधानिक ढांचे और दिल्ली विधान सभा की गौरवशाली विरासत के बारे में बहुमूल्य जानकारी साझा की.
बातचीत के दौरान अध्यक्ष ने छात्रों को विधानसभा भवन के समृद्ध इतिहास के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि इसकी उत्पत्ति 20वीं सदी के आरंभ में हुई थी, जब 1912 में दिल्ली India की राजधानी बनी थी. उन्होंने बताया कि किस प्रकार पुराना सचिवालय भवन, जो लुटियंस दिल्ली के पूर्ण होने से पहले केन्द्रीय विधान सभा के रूप में कार्य करता था, India के संसदीय इतिहास का अभिन्न अंग बन गया.
उन्होंने India की विधायी परंपराओं और लोकतांत्रिक मूल्यों को आकार देने में गोपाल कृष्ण गोखले और लाला लाजपत राय जैसे प्रख्यात नेताओं के योगदान को भी याद किया. उन्होंने ने इस बात पर प्रकाश डाला कि 22 एकड़ में फैला वर्तमान विधानसभा परिसर देश के सबसे बड़े विधायी परिसरों में से एक है.
उन्होंने बालकृष्णन समिति की सिफारिश पर अनुच्छेद 239एए के तहत दिल्ली की अनूठी संवैधानिक स्थिति के बारे में विस्तार से बताया, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को 70 सदस्यों की विधानसभा प्रदान करता है.
गुप्ता ने दिल्ली की शासन संरचना के विकास के बारे में भी बात की – एक केंद्र शासित प्रदेश से लेकर 1993 से अपनी स्वयं की निर्वाचित विधानसभा तक.
विधानसभा अध्यक्ष ने छात्रों को वर्तमान आठवीं विधानसभा, उसकी संरचना और दिल्ली की विधायी यात्रा में ऐतिहासिक मील के पत्थरों के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने छात्रों को India की लोकतांत्रिक संस्थाओं पर गर्व करने और संविधानवाद एवं लोक सेवा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया.
–
पीएसके
You may also like
5 करोड़ कैश, 22 महंगी घड़ियां, मर्सिडीज और ऑडी कार.. तस्वीरों में देखे पंजाब के रिश्वतखोर DIG के घर क्या मिला
तिल भी खोल सकता है किस्मत का दरवाज़ा! शरीर के` इन 5 हिस्सों पर हो तो समझिए आप पर है धन लक्ष्मी की कृपा
आज का राशिफल: 17 अक्टूबर 2025 के लिए सभी राशियों की भविष्यवाणी
दिल्ली विश्वविद्यालय में प्राध्यापक के खिलाफ छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का मामला
डायबिटिक मरीजों के लिए वरदान है ये खास जूस, नहीं` खानी पड़ेगी शुगर की गोली