Next Story
Newszop

रायसेन में शिवराज सिंह ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के लिए जनप्रतिनिधियों को दिलाई शपथ

Send Push

रायसेन, 21 सितंबर . मध्‍य प्रदेश में रायसेन जिले में ‘एक देश, एक चुनाव’ विषय पर जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया गया. यह आयोजन सागर मार्ग स्थित वन परिसर में किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

Union Minister ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की वकालत की. उन्‍होंने कहा कि देश में हो रहे लगातार चुनाव विकास में बाधक बन रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए शपथ भी दिलाई.

Union Minister ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि रायसेन जिले की पंचायतें हों, नगरपालिका या नगर परिषद हों, सबने मिलकर अलग-अलग यह प्रस्‍ताव पारित किया है कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ ही देश के हित में है. पीएम मोदी का यह संकल्‍प पूरा होना चाहिए. आज विकास में सबसे बड़ी बाधा देश में हो रहे लगातार चुनाव हैं. इससे धन का अपव्‍यय होता है. इस दौरान करोड़ों रुपए खर्च हो जाते हैं. विकास अवरुद्ध हो जाता है.

Union Minister ने रायसेन की जनता और जनप्रतिनिधियों का आभार जताते हुए कहा कि इन लोगों ने प्रस्‍ताव पारित कर President को सौंपने का आग्रह किया है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश में बार-बार होने वाले चुनावों से न केवल आर्थिक बोझ बढ़ता है, बल्कि Governmentों के कार्यकाल पर भी प्रभाव पड़ता है. अगर Lok Sabha और विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे तो Governmentों को पूरे पांच साल तक सुचारू रूप से काम करने का अवसर मिलेगा.

उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में एक राज्य का चुनाव समाप्त नहीं होता कि दूसरे राज्य का चुनाव शुरू हो जाता है, जिससे लगातार चुनावी माहौल बना रहता है और इससे शासन-प्रशासन की गति प्रभावित होती है. इसलिए चुनावी प्रक्रिया में सुधार आवश्यक है.

एएसएच/वीसी

Loving Newspoint? Download the app now