कोझिकोड, 1 नवंबर . थामारास्सेरी के बिशप रेमिगियोस इंचानानीयिल को एक गुमनाम चिट्ठी के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. यह चिट्ठी कथित तौर पर “इस्लामिक डिफेंस फोर्स ऑफ इंडिया” नाम के एक संगठन के नाम से भेजी गई है.
कोट्टायम जिले के एराट्टुपेट्टा से भेजी गई इस चिट्ठी पर अब्दुल रशीद नाम के एक व्यक्ति के हस्ताक्षर हैं.
यह चिट्ठी बिशप के कार्यालय में भेजी गई थी और तब से इसे थामरस्सेरी Police को सौंप दिया गया है.
Police ने बताया कि मलयालम में लिखे इस खत में न सिर्फ बिशप के खिलाफ, बल्कि पूरे ईसाई समुदाय के खिलाफ धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया गया है.
शुरुआती जांच से पता चलता है कि इसका मकसद सांप्रदायिक तनाव भड़काना था.
चर्च सूत्रों ने पुष्टि की है कि यह धमकी तब मिली जब बिशप इंचाननियल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे.
थामरस्सेरी Police ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. चिट्ठी और लिफाफे की फोरेंसिक जांच की जा रही है ताकि इसके स्रोत का पता लगाया जा सके.
अधिकारियों ने कहा कि हालांकि संदेश में बिशप का जिक्र था, लेकिन खत का अंदाज ईसाई समुदाय को टारगेट करता हुआ लग रहा था, जिसमें अशांति फैलाने के इरादे से भड़काऊ बातें लिखी गई थीं.
भेजने वाले का पता लगाने और यह पता लगाने के लिए कि तथाकथित संगठन का कोई असली वजूद है या इसे सिर्फ एक मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, साइबर और इंटेलिजेंस यूनिट्स को भी शामिल किया गया है.
बिशप के ऑफिस और आस-पास के चर्च संस्थानों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Police आस-पास के इलाकों से cctv फुटेज भी इकट्ठा कर रही है ताकि उस व्यक्ति की पहचान की जा सके जिसने चिट्ठी भेजी होगी.
बता दें कि पहले भी एराट्टुपेट्टा में बैन संगठन सिमी के कैंप लगने की खबरें आई थीं, और एनआईए ने एक गिरफ्तारी भी की थी.
बिशप रेमिगियोस इंचाननियल सिरो-मालाबार कैथोलिक चर्च से हैं, जो रोम के साथ पूरी तरह से जुड़े हुए ईस्टर्न कैथोलिक चर्चों में से एक है.
वह थामरस्सेरी के डायोसीज (एपार्ची) के बिशप हैं, जो केरल में थालास्सेरी के आर्चडायोसीज के तहत आता है.
सिरो-मालाबार चर्च ईस्ट सीरियाई धार्मिक परंपरा को मानता है और इसका हेडक्वार्टर माउंट सेंट थॉमस, कक्कानाड, कोच्चि में है.
–
केआर/
You may also like

Apple Car Key: iPhone से स्टार्ट होगी आपकी कार, जानें कैसे काम करती है यह टेक्नोलॉजी

Abhishek Sharma ने होबार्ट में 25 रन बनाकर भी रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा Shikhar Dhawan और Ishan Kishan का रिकॉर्ड

Stocks to Watch: मंडे को ये 5 स्टॉक रहेंगे निवेशकों की रडार पर, जानें आखिर क्या है कारण?

शाहरुख खान 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' फेम रजत बेदी को क्यों कहते हैं 'टाइगर'? एक्टर ने किया दिल छूने वाला खुलासा

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का स्वास्थ्य सेवा में योगदान




