करनाल ,23 अगस्त . देशभर में ‘नेशनल स्पेस डे’ को धूमधाम से मनाया गया. हरियाणा के करनाल में इस अवसर पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ‘मंगल सेन ऑडिटोरियम’ में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शिरकत की. इस दौरान स्कूली छात्र और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) से जुड़े लोग भी पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देशवासियों के नाम दिया वीडियो संदेश भी पर्दे पर दिखाया गया.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दिन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है. 23 अगस्त 2023 को चंद्रयान-3 चांद पर उतरा था. विक्रम लैंडर को चांद पर उतारा गया था. स्कूल के बच्चों और देश की जनता को अंतरिक्ष के बारे में जानकारी मिल सके इसलिए राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जाता है.”
उन्होंने मंच से बच्चों को ‘स्पेस के स्कोप’ और इसकी दैनिक जीवन में उपयोगिता समझाई. वैज्ञानिकों के योगदान को अहम बताते हुए कहा, “हमारे देश में वैज्ञानिकों का हर क्षेत्र में अहम योगदान है.” इसके साथ ही उन्होंने तमाम वैज्ञानिकों को बधाई दी.
बाद में एक्स पर इस कार्यक्रम को लेकर अपने विचार साझा किए. लिखा, “करनाल में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर सहभागिता करने का सुअवसर प्राप्त हुआ. इस बार स्पेस डे की थीम ‘आर्यभट्ट से गगनयान तक’ है. इसमें अतीत का आत्मविश्वास भी है, और भविष्य का संकल्प भी है. यह देश के लिए गर्व की बात है कि इतने कम समय में ही, राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस हमारे युवाओं में उत्साह और आकर्षण का केंद्र बन गया है.”
पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का ही नतीजा है कि भारत स्पेस सेक्टर में एक के बाद एक नए कीर्तिमान रच रहा है, चाहे वह दो साल पहले ही भारत का चंद्रमा के साउथ पोल पर पहुंचने वाला पहला देश बनना हो या फिर स्पेस में डॉकिंग-अनडॉकिंग क्षमता रखने वाला दुनिया का चौथा देश बनना हो, भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में आज नॉन-स्टॉप गति से आगे बढ़ते ही जा रहा है.
इसरो के विधुत कुमार ने कहा कि हमने स्कूल के बच्चों को इसरो की सफलता के बारे में बताया. उन्हें ये भी जानकारी दी कि इस बात को ध्यान में रखें कि रॉकेट लॉन्चिंग ही नहीं बल्कि इसकी जीवन में क्या उपयोगिता है उसकी जानकारी होना भी जरूरी है. उन्होंने बताया कि वह चंद्रयान-1 और मंगलयान में शामिल थे. सेवानिवृत्त होने के बाद अंतरिक्ष से जुड़ी जानकारियों को बच्चों के साथ साझा कर रहे हैं.
–
एएसएच/केआर
You may also like
ये तो गजब हो गया: महिला ने लोन नहीं चुकाया तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर भाग गया
महावतर नरसिंह ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 150% की वृद्धि
मुख्यमंत्री का जापान दौरा: निवेश और नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन