Mumbai , 20 सितंबर . Bollywood के दिग्गज Actor जैकी श्रॉफ की लाडली कृष्णा श्रॉफ इन दिनों जी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ में नजर आ रही हैं. Actor ने Saturday को कृष्णा का एक वीडियो social media पर पोस्ट किया.
वीडियो में कृष्णा दर्शकों से सीधा अपील करती नजर आ रही हैं, जिसमें वह अपनी मेहनत और पैशन को बयां करते हुए कहती हैं, “आप सबने मेरा सफर देखा है. अगर आप मुझे जीतते हुए देखना चाहते हैं, तो मुझे सपोर्ट कीजिए. मैं यहां तक पूरी कोशिश और मेहनत से आई हूं. अगर आपको मेरा जज्बा पसंद आया, तो वोट देकर मुझे बनाइए गांव की फेवरेट छोरी.”
वीडियो को जी5 ऐप के जरिए वोटिंग लिंक के साथ शेयर किया गया है, जहां फैंस आसानी से अपना प्यार बरसा सकते हैं.
जैकी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “जाइए कृष्णा को जी5 के जरिए वोट कीजिए, ‘छोरियां चली गांव’ हर रोज रात 10 बजे सिर्फ जी टीवी पर.”
‘छोरियां चली गांव’ शो का कॉन्सेप्ट अनोखा है. कृष्णा ने शो में जाने से पहले से बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि यह शो उन्हें उनके पिता और अनुभवी Actor जैकी श्रॉफ के उन अनुभवों के करीब लाएगा, जिन्हें उन्होंने गांव में भी जिया है.
जब कृष्णा से पूछा गया कि उस पर उनके पिता की प्रतिक्रिया कैसी थी, तो उन्होंने कहा, “वे सबसे ज्यादा उत्साहित हैं. उन्हें सादगी से भरा जीवन बहुत पसंद है. इसलिए जब उन्हें पता चला कि मैं ऐसे रिएलिटी शो में जा रही हूं, जिसमें गांव की जिंदगी दिखेगी, तो वे बहुत खुश हुए. मुझे लगता है कि इस शो के बाद मैं उनके जीवन के उस नजरिए को और अच्छी तरह समझ पाऊंगी.”
नया रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ जी टीवी पर प्रसारित हो रहा है. इसमें 11 शहरी लड़कियां गांव की जिंदगी जीकर अलग तरह का अनुभव करेंगी. इस शो को ‘रोडीज’ फेम रणविजय सिंघा होस्ट कर रहे हैं.
–
एनएस/एएस
You may also like
यूरोप के कई बड़े एयरपोर्ट पर साइबर हमला; लंदन, बर्लिन समेत कई हवाई अड्डों पर सेवाएं ठप
21 September 2025 Rashifal: साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के दिन इन जातकों की चमकेगी किस्मत
दो बच्चों की विधवा मां` चुपके-चुपके कर रही थी बॉयफ्रेंड संग रोमांस, बेटे ने देख लिया तो… हो गया खूनी खेल
MoRTH बदलने वाला है टूरिस्ट व्हीकल रूल्स, पर्यटकों को होगा बड़ा फायदा
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर आने वाला है नन्हा मेहमान