ग्रेटर नोएडा, 27 अक्टूबर . गौतमबुद्धनगर के दादरी थाना क्षेत्र में दो नाबालिगों पर चाकू से हमला करने के मामले में Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. Police ने बताया कि यह गिरफ्तारी लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई, जबकि आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया गया है.
Police के अनुसार, यह मामला 26 अक्टूबर 2025 का है जब थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित ने शिकायत दी थी कि मोहल्ले के ही युवक शावेज पुत्र राजुद्दीन ने उसके दो बेटों, जिनकी उम्र 17 और 16 वर्ष है, पर चाकू से जानलेवा हमला किया. सूचना मिलते ही थाना Police ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की. थाना प्रभारी दादरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसने लगातार दबिशें दीं.
Police टीम ने Monday को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना की मदद से कटहेरा रोड तिराहा के पास से आरोपी शावेज (उम्र 19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने अपराध स्वीकार किया और Police ने उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपी मोहल्ला मेवातियान, कस्बा व थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर का निवासी बताया गया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
थाना दादरी Police अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों में भय उत्पन्न करने और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है. Police अब इस बात की भी जांच कर रही है कि हमले की वजह क्या थी और क्या इसमें अन्य लोग भी शामिल थे.
फिलहाल आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है और आगे की कानूनी कार्यवाही प्रचलित है. Police ने कहा है कि नाबालिगों के खिलाफ हिंसक अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
–
पीकेटी/एसके
You may also like

Mumbai News: आरटीओ इंस्पेक्टर से बनीं ISRO की साइंटिस्ट, कमाल है सुजाता मडके की सक्सेस स्टोरी

OnePlus 15 लॉन्च: 7300mAh बैटरी, Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आया नया प्रीमियम फोन

15% से ज्यादा का सालाना रिटर्न, ये हैं वो 12 म्यूचुअल फंड्स जिनका NAV ₹1,000 से ऊपर

28 अक्तूबर 1940: वो रात जब ग्रीस ने हां नहीं, कहा 'न' और रच दिया इतिहास

लालू को छूना मत.. फिर 'गुरु' ने गिरा दी केंद्र की सरकार! चारा घोटाले की जांच करने वाले अफसर के खुलासे से खलबली, जानें




