New Delhi, 26 सितंबर . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने Friday को Lucknow में ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ी जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम को बधाई दी.
वीवीएस लक्ष्मण ने एक्स पर टीम और उनके सहयोगी स्टाफ की एक ग्रुप फोटो शेयर करते हुए ऑस्ट्रेलिया ए को हराने वाली टीम के खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए लिखा, “India ‘ए’ पुरुष टीम को ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ दूसरे मल्टी-डे मैच में शानदार जीत और सीरीज जीतने पर बधाई. चुनौतीपूर्ण विकेट पर चौथी पारी में 400 से अधिक का लक्ष्य हासिल करना टीम की मानसिक मजबूती और लचीलेपन का सच्चा प्रमाण है. आगामी वनडे मैचों के लिए टीम को शुभकामनाएं.”
बात टेस्ट मैच की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 420 रन बनाए थे. India की तरफ से मानव सुथार ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए थे. India की पहली पारी 194 पर सिमट गई थी. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ए को 226 रन की बड़ी बढ़त मिली थी.
दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 185 रन पर समेट दिया. सिराज और यश ठाकुर ने 2-2 जबकि गुरुनूर बरार और मानव सुथार ने 3-3 विकेट लिए.
चौथी पारी में India को जीत के लिए 412 रन का लक्ष्य मिला था.
भारतीय ए टीम ने 5 विकेट पर 413 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया. India की जीत में अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल और युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अहम भूमिका निभाई. राहुल ने 210 गेंद पर 4 छ्क्के और 16 चौके की मदद से 176 रन की नाबाद पारी खेली. सुदर्शन ने उनका साथ बखूबी निभाया और 172 गेंद पर 100 रन की पारी खेली. कप्तान ध्रुव जुरेल ने 56 और नारायण जगदीसन ने 36 रन बनाए.
–
पीएके
You may also like
निधन की अफवाह ने चौपट किया शैलेंद्र सिंह का करियर, राज कपूर की वजह से बने थे सिंगर
हांगकांग में राष्ट्रीय दिवस का जश्न मनाने के लिए बड़े पैमाने पर ड्रोन परेड का आयोजन
नोएडा: संदिग्ध मौत के मामले में 30 दिन बाद कब्र से निकला शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
अगले सप्ताह होगी नोबेल पुरस्कार विजेताओं की घोषणा, जानें दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान का इतिहास
बिहार चुनाव: मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्त 4 और 5 अक्टूबर को बिहार का करेंगे दौरे