चेन्नई, 4 अक्टूबर . Actress रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है. इस फिल्म को राहुल रविंद्रन डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म इसी साल 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में Actress रश्मिका मंदाना और Actor दीक्षित शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं.
इसके मेकर्स ने Saturday को एक social media पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी लोगों के साथ साझा की. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस गीता आर्ट्स ने अपनी ‘एक्स’ टाइमलाइन पर इसका एक प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, “आपकी पसंद कौन है? आइए 7 नवंबर से सिनेमाघरों में ‘द गर्लफ्रेंड’ के साथ इस बातचीत को शुरू करें. यह फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी.”
प्रोमो वीडियो में रश्मिका अपने बॉयफ्रेंड के साथ खाने पर बात करती दिख रही हैं. खाने का ऑर्डर देने के बाद, वह उससे पूछती है, “विक्रम, हर किसी का एक टाइप होता है, है ना? क्या मैं तुम्हारे टाइप की हूं? मेरा मतलब है कि कोई कैसे पता लगाए कि दो लोग एक-दूसरे के लिए सही हैं या नहीं? उससे भी जरूरी बात, उन्हें कब पता चलेगा?”
विक्रम उससे पूछता है, “क्या तुम सोच रही हो कि मैं तुम्हारे लिए सही हूं या नहीं?” इस पर रश्मिका जवाब देती है, “मैं भी सोच रही हूं कि क्या मैं तुम्हारे लिए सही हूं. लोग कई वजहों से रिश्ते बनाते हैं, लेकिन कितने लोग अपने पार्टनर को लेकर क्लियर रहते हैं?”
रश्मिका मंदाना की इस फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार उनके फैंस को लंबे समय से था. इसकी अनाउंसमेंट में थोड़ी देरी हो रही थी. तब रश्मिका मंदाना ने एक पोस्ट में इसकी वजह बताई थी. इसमें उन्होंने लिखा था, “हेलो दोस्तों, मुझे पता है कि हम आपको इंतजार करा रहे हैं. इसलिए हमारी ये फिल्म ट्रेंड भी कर रही है. लेकिन यकीन मानिए हमारी टीम आपको एक बेहतरीन आउटपुट देने के लिए वाकई मेहनत कर रही है. यह मेरी सबसे खास फिल्मों में से एक है. यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें वो मुद्दे उठाए जाएंगे, जिन पर हम बात ही नहीं करते हैं या करते हैं तो बहुत कम. हम आपसे वादा करते हैं कि यह एक यादगार फिल्म होगी. हम इसे जल्द से जल्द आप तक पहुंचाएंगे!”
बता दें कि इस फिल्म की कहानी राहुल रविंद्रन ने ही लिखी है. इस फिल्म का संगीत हेशाम अब्दुल वहाब ने दिया है.
–
जेपी/एएस
You may also like
पन्ना : खेत में चारा काटते समय करंट लगने से सास बहू की मौत
सत्रह साल पहले बिजली चोरी के मामले में 5.35 लाख रुपये अर्थदंड
शुभमन गिल के लिए खुश, रोहित के लिए निराश हूं: हरभजन सिंह
रब ने बना दी जोड़ी: समुद्र में` डूब रही थी लड़की, भगवान ने भेजा फरिश्ता और शुरू हो गई Love Story
केरल में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध, अन्य राज्यों की चिंताओं के चलते कार्रवाई