नई दिल्ली, 25 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की दुनिया भर में चौतरफा निंदा हो रही है. अमेरिकी के नेशनल इंटेलिजेंस की डायरेक्टर तुलसी गबार्ड ने शुक्रवार को आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ एकजुटता से खड़े होने की बात दोहराई.
तुलसी गबार्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हम पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए भयानक इस्लामी आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत के साथ एकजुटता में खड़े हैं. मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजन खो दिए.”
उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एकजुटता से मिलकर खड़े होने की बात दोहराते हुए लिखा, “हम पीएम मोदी और भारत के सभी लोगों के साथ हैं. हम आपके साथ हैं और इस जघन्य हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने में आपका समर्थन करते हैं.”
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों पर गोलियां बरसाई थीं. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए. इस हमले के बाद देशभर में रोष देखने को मिल रहा है. लोग केंद्र सरकार से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
हमले के पीड़ितों ने बताया कि आतंकवादियों ने लोगों को मारने से पहले उनसे उनका धर्म पूछा. सरकार ने हमले के पीछे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का हाथ होने की बात कही है. पहलगाम घटना के बाद सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में केंद्र सरकार ने कई कड़े और बड़े फैसले लिए, जिनमें सिंधु जल समझौते को निरस्त करना, पाकिस्तान से अपने राजनयिकों को वापस बुलाना और भारत स्थित पाकिस्तानी दूतावास में कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 करना महत्वपूर्ण है.
इस कायराना आतंकी हमले के बाद देश के साथ-साथ विदेशों से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. अमेरिका, रूस और इजरायल जैसे महत्वपूर्ण देश भारत का समर्थन कर रहे हैं.
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .