मुरादाबाद, 20 सितंबर . उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले की मझौला Police ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. Police ने इनके कब्जे से सात महंगी कारें और उनके कागजात बरामद किए हैं. यह गैंग Dubai में बैठे बदमाश के लिए ऑन डिमांड गाड़ियां चुराता था.
मझौला थाना Police ने गुप्त सूचना के आधार पर इन अपराधियों को धर दबोचा. अभियुक्तों की पहचान राजकुमार, यूनुस और गगन गौतम के रूप में हुई है. आरोपी संभल के कुख्यात माफिया शारिक साठा की डिमांड पर गाड़ियां चुराते थे.
Police अधीक्षक (नगर) अखिलेश भदौरिया ने बताया कि यह गैंग शारिक साठा के इशारे पर काम करता था, जो Dubai में बैठकर इस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को संचालित करता है. गैंग के सदस्य दिल्ली और उत्तर प्रदेश से लग्जरी गाड़ियां चुराकर उन्हें विदेशी बाजारों में बेचने का काम करते थे.
बरामद सात गाड़ियों में से छह दिल्ली से और एक उत्तर प्रदेश से चोरी की गई थी.
Police के अनुसार, गैंग का एक प्रमुख रिसीवर महफूज मुरादाबाद में सक्रिय है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गैंग के दो सदस्य फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए Police की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.
एसपी सिटी कुमार रणविजय ने बताया कि यह गैंग गाड़ियों के कागजात में हेरफेर करता था और उन्हें अवैध रूप से बेचने के लिए विदेशी तस्करों से संपर्क में रहता था.
Police ने छापेमारी के दौरान बदमाशों के ठिकानों से चोरी की गाड़ियों के अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं, जो इस नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन को उजागर करते हैं. गैंग के सदस्यों से पूछताछ में कई अन्य राज्यों में चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है.
Police ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत Police को दें ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके.
–
एकेएस/वीसी
You may also like
मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में हिंदुओं के ख़िलाफ़ हुई हिंसा और भारत को लेकर ये कहा
नवरात्रि में GST कट से बाजार में उछाल, बिक्री ने तोड़े रिकॉर्ड
Simi Grewal: रावण को लेकर ऐसा क्या कह दिया सिमी ग्रेवाल ने की हो गई सोशल मीडिया पर ट्रोल
पाकिस्तान की पूर्व क्रिकेटर सना मीर के किस बयान पर विवाद हो गया
IND vs WI 2025: केएल राहुल ने 9 साल बाद जड़ा घरेलू टेस्ट शतक, अहमदाबाद में ठोका करियर का 11वां शतक