गया, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में Thursday को प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है. प्रथम चरण में राज्य की 121 सीटों के लिए मतदान होना है. इस बीच Union Minister और ‘हम’ के संस्थापक जीतन राम मांझी ने मतदाताओं से जंगलराज के खिलाफ एनडीए के पक्ष में वोट डालने की अपील की है.
Union Minister और हम के संस्थापक जीतन राम मांझी कहते हैं कि नीतीश कुमार निष्पक्षता से प्रशासन चला रहे हैं और विकास हो रहा है. पहले, जब हम इस क्षेत्र में रहते थे, तो दिन में केवल 6-7 घंटे बिजली उपलब्ध होती थी. आज, बिहार को बिजली 23-24 घंटे उपलब्ध रहती है.
Union Minister मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में सड़कों का जाल बिछा दिया है. पहले गया से Patna 4-5 घंटों में जाते थे और अब सवा घंटे में पहुंच जाते हैं. स्कूल में शिक्षक पहुंच रहे हैं. स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन काम हुआ है. अस्पतालों की संख्या बढ़ी है.
उन्होंने कहा कि यह सब दर्शाता है कि बिहार में सुशासन है. यह सुशासन Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार की वजह से है. इसलिए हम मतदाताओं से आग्रह करेंगे कि आप एनडीए के पक्ष में मतदान करें.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राजद के शासनकाल में बिहार जिस तरह से जंगलराज और माफिया राज की भेंट चढ़ गया था, राज्य की जनता अभी उसको भूली नहीं है. लेकिन Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की सीढ़ियां चढ़ी हैं. इसलिए हम मतदाताओं से एनडीए के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हैं.
Union Minister और हम के संस्थापक जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में किसी भी तरह का कोई जातीय दंगा या धार्मिक अशांति नहीं हुई. कानून-व्यवस्था के लिहाज से भी स्थिति नियंत्रण में रही है. मोकामा में एक घटना हुई, तब भी जरूरत पड़ने पर हमने अपने पक्ष के लोगों को जेल में डालने में कोई संकोच नहीं किया. नीतीश कुमार का मूल सिद्धांत है कि वे न तो किसी को फंसाते हैं और न ही किसी को गलत तरीके से बचाते हैं.
–
एमएस/एएस
You may also like

क्या है फतेहपुर मंदिर-मकबरा विवाद, पूजन करने गई 21 महिलाओं पर दर्ज हो गई एफआईआर

RBI Gold Storage Limit : बैंक लॉकर में कितना सोना रख सकते हैं? RBI के नियमों का खुलासा!

राहुल गांधी को पहले से पता है कि वह बिहार में हारेंगे: प्रह्लाद जोशी

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज विजय दहिया डीडीसीए क्रिकेट सलाहकार समिति के अध्यक्ष बने

शी चिनफिंग ने सामिया सुलुहु हसन को तंजानिया की राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी




