New Delhi, 25 अक्टूबर . केंद्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने Saturday को भारतीय स्वास्थ्य सेवा कंपनी एचएलएल को लेकर कहा कि यह चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम है और कंपनी सभी के लिए सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के प्रति प्रतिबद्ध है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए India Government को 69.53 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड लाभांश देने के साथ अपने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को बनाए रखा. यह कंपनी द्वारा अब तक दिए गए सबसे अधिक लाभांशों में से एक है.
एचएलएल की अध्यक्ष डॉ. अनीता थम्पी ने Union Minister नड्डा को कई वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में यह लाभांश चेक प्रदान किया.
इस अवसर पर एचएलएल के प्रदर्शन की सराहना करते Union Minister नड्डा ने कहा कि एचएलएल, अपनी सहायक कंपनियों और अमृत फार्मेसीज के साथ मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव लाने में एक की प्लेयर के रूप में उभरी है.
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में, अमृत फार्मेसीज की किफायती दवाओं से 6.7 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिला है, जिससे उनकी जेब से होने वाले खर्च में 8000 करोड़ रुपए से अधिक की बचत हुई.
एचएलएल अपनी स्थापना के 60वें वर्ष का जश्न मना रहा है. इसी के साथ कंपनी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल समाधान उपलब्ध करवाने तथा सभी के लिए सुलभ और किफायती स्वास्थ्य देखभाल में योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.
इस बीच, वित्त वर्ष 2024-25 में एचएलएल के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस पोर्टफोलियों में भी महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है. कंपनी का राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत बढ़ कर 4,500 करोड़ रुपए हो गया है. 31 मार्च, 2025 तक कंपनी की कुल संपत्ति बढ़कर 1,100 करोड़ रुपए हो गई है.
–
एसकेटी/
You may also like

दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी NASA में नौकरी कैसे मिलती है? जान लें हर जरूरी चीज

बिहार चुनाव से पहले बागियों पर सख्त हुई JDU, पूर्व मंत्री-विधायक सहित 11 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों के छेड़छाड़ के आरोपित पर होगी सख्त कार्रवाईः सारंग

इंदौरः मुख्यमंत्री डॉ. यादव 27 अक्टूबर को फूड एंड ड्रग लेब का करेगे लोकार्पण

इंदौरः शहर को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के अभियान के तहत की गई कार्रवाई




