New Delhi, 24 अक्टूबर . दिल्ली Government के कला, संस्कृति एवं भाषा तथा पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने Friday को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित नागालैंड हाउस में ‘शरद उत्सव 2025’ का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम का आयोजन नागालैंड Government के पर्यटन विभाग द्वारा किया गया है और नागालैंड के पर्यटन मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग ने इसकी मेजबानी की. इस अवसर पर Union Minister डॉ. जितेंद्र सिंह, कई देशों के राजदूतों, प्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही.
कार्यक्रम के दौरान, कपिल मिश्रा ने ‘कारीगर कॉर्नर’ और पारंपरिक हस्तशिल्प एवं व्यंजनों के स्टॉल का उद्घाटन किया, जहां नागालैंड के आदिवासी कारीगरों ने अपने हस्तनिर्मित उत्पादों, पारंपरिक परिधानों और प्रामाणिक नागा व्यंजनों का प्रदर्शन किया.
इस अवसर पर, कपिल मिश्रा ने कहा, “सबसे पहले, मैं अपने मित्र, नागालैंड के पर्यटन मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग का इस अद्भुत कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित करने और दिल्ली Government को इससे जोड़ने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं. तेमजेन न केवल एक सक्षम Political नेता हैं, बल्कि social media के माध्यम से पूरे देश के लिए एक प्रेरणा भी हैं. मैं अबू मेथा और पूरी टीम को इस शानदार उत्सव के आयोजन के लिए धन्यवाद देता हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली और नागालैंड का रिश्ता भाईचारे का है—एक हार्दिक जुड़ाव. नागालैंड के बहुत से लोग दिल्ली में रहते हैं, और दिल्ली Government और सभी दिल्लीवासियों की ओर से मैं कहना चाहता हूं कि यह रिश्ता महाIndia से भी पुराना है और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्नेह और सम्मान के साथ और भी मजबूत होता जाएगा.”
कपिल मिश्रा ने आगे कहा, “दिल्ली में हॉर्नबिल महोत्सव की इस प्रस्तावना का आयोजन वास्तव में एक सराहनीय पहल है. पिछली बार मैं इसमें शामिल नहीं हो पाया था, लेकिन इस साल मैंने टेम्जेन और अनिल से वादा किया है कि हम सभी नागालैंड में हॉर्नबिल महोत्सव में जरूर शामिल होंगे.”
उन्होंने यह भी कहा, “Chief Minister की ओर से, मैं दिल्ली Government की ओर से बधाई और शुभकामनाएं लेकर आया हूं. मैं इस भव्य आयोजन के लिए नागालैंड Government और सभी आयोजकों को तहे दिल से बधाई देता हूं. मेरा सुझाव है कि ऐसे महोत्सव नागालैंड हाउस के परिसर तक ही सीमित न रहें, बल्कि दिल्ली भर के प्रमुख सांस्कृतिक स्थलों—जैसे दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर या सेंट्रल पार्क—में भी आयोजित किए जाने चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग नागा संस्कृति का अनुभव और सराहना कर सकें.”
उन्होंने आगे कहा, “हम दिल्ली पर्यटन विभाग के साथ मिलकर इस दिशा में काम करेंगे ताकि आने वाले वर्षों में दिल्ली में एक वार्षिक आयोजन के रूप में ‘नागा संस्कृति महोत्सव’ की स्थापना की जा सके. इसकी योजना फरवरी या मार्च की शुरुआत में ही शुरू हो जाएगी.”
इस अवसर पर नागालैंड के मंत्री तेम्जेन इम्ना अलोंग ने कहा, “यह महोत्सव दिल्ली के लोगों को नागालैंड की समृद्ध संस्कृति और विरासत को जानने और समझने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है. यह आगामी 26वें हॉर्नबिल महोत्सव (1-10 दिसंबर, 2025), नागालैंड के सबसे प्रतिष्ठित और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध सांस्कृतिक उत्सव, की प्रस्तावना है.”
उन्होंने यह भी घोषणा की कि नागालैंड आने वाले पर्यटकों के लिए इनर लाइन परमिट (आईएलपी) प्रक्रिया को सरल बनाया जा रहा है और आगंतुकों की सहायता के लिए New Delhi, कोलकाता और गुवाहाटी स्थित नागालैंड हाउस में विशेष हेल्पलाइन केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं.
इस कार्यक्रम में नागालैंड निवेश एवं विकास प्राधिकरण (आईडीएएन) के अध्यक्ष और Chief Minister के सलाहकार अबू मेथा भी उपस्थित थे, जिन्होंने पर्यटन और निवेश के क्षेत्र में दोनों राज्यों के बीच सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया.
दो दिवसीय ‘शरद उत्सव 2025’ आगंतुकों को नागालैंड के पारंपरिक संगीत, नृत्य, शिल्प, वस्त्र, आभूषण और व्यंजनों का एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है. इस उत्सव ने दिल्ली के मध्य में पूर्वोत्तर India की सांस्कृतिक जीवंतता को खूबसूरती से प्रदर्शित किया, जिससे ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना और भी मजबूत हुई.
–
डीकेपी/
You may also like

'जानवरों की तरह भर-भर कर', लालू यादव ने मोदी सरकार पर किस बात को लेकर बोला हमला, जानिए

काली टोपी, सफेद शर्ट, देश की इज्जत मिट्टी में मिलाई, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों संग बदतमीजी करने वाले बाइकर को पहचान लीजिए!

अस्पताल में दो शव बदले जाने से हडक़ंप, प्रशासन ने मानी चूक

Travel Tip: शादी में हल्दी प्रोग्राम के लिए बुक कर सकते हैं आप भी Trishla Farmhouse

इमरान हाशमी-यामी गौतम की 'हक' से सुपरमॉडल वर्तिका सिंह बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू




