Mumbai , 29 अक्टूबर . Actress रेणुका शहाणे ने एक बार स्वीकार किया था कि उनके पति और Actor आशुतोष राणा स्वभाव से थोड़े आक्रामक हैं.
दरअसल social media पर रेणुका के एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो वायरल है. इसमें वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करती दिख रही हैं. वीडियो में वह अपने पति के स्वभाव के बारे में भी बताती हैं.
वीडियो में रेणुका शहाणे कहती हैं, “मुझे लगता है कि मैं और मेरे पति हमेशा एक-दूसरे को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, क्योंकि वह एक अद्भुत Actor हैं. मुझे लगता है कि वह अपने काम में माहिर हैं और मेरे अभिनय पर भी सुझाव देते रहते हैं. उनके सुझाव हमेशा मुझे बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करते हैं, और मुझे लगता है कि अभिनय के प्रति उनका जो जुनून और जोश है, वह मुझमें नहीं है. मैं महत्वाकांक्षी नहीं हूं, इसलिए मुझे लगता है कि एक Actor के रूप में मेरे लिए वह जुनून मेरे अंदर होना बहुत जरूरी है, इसलिए मैं उसे अपने अंदर लाने की कोशिश कर रही हूं.”
रेणुका ने आगे कहा, “वह स्वभाव से आक्रामक है, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी वजह से वह थोड़े नरम पड़ गए हैं. इसलिए हम एक-दूसरे की मदद करते हैं. हम दोनों के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि एक ही पेशे से होने के बावजूद हमारे बीच बिल्कुल भी अहंकार नहीं है. अगर उनके अभिनय की मैं आलोचना करती हूं, तो वह इसे बहुत सकारात्मक तरीके से लेते हैं क्योंकि हम दोनों का मानना है कि प्यार से अधिक, एक-दूसरे के प्रति सम्मान ही हमारे रिश्ते की नींव है.”
आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे ने 2001 में शादी की और दो बेटों के माता-पिता हैं. दिलचस्प बात यह है कि उनकी प्रेम कहानी हंसल मेहता की एक फिल्म के प्रीव्यू से शुरू हुई थी, जो कभी रिलीज नहीं हुई.
इस साल 25 मार्च को इस जोड़े ने अपनी 24वीं शादी की सालगिरह मनाई. इसका एक वीडियो दोनों ने social media पर शेयर किया था, जिसमें उनकी खूबसूरत यात्रा और शादी के दिन के यादगार पलों की झलक दिखाई गई.
–
जेपी/एएस
You may also like

हमारा सपना है कि मेड इन चाइना नहीं मेड इन बिहार बने : राहुल

केरल सरकार की छात्रों को अनुपम देन, 400 करियर विकल्प वाला डिजिटल प्लेटफॉर्म किया लॉन्च

आईआईटी जोधपुर के शोधकर्ताओं की बड़ी उपलब्धि, एक्सक्लूसिव फुटेज में देंखे विकसित किया हल्का और अत्यधिक तापमान-सहिष्णु टाइटेनियम एल्युमिनाइड मिश्र धातु

रेप केस में दोषी आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से 6 महीने की जमानत, फुटेज में देंखे मेडिकल आधार पर मिली राहत

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल, जल्द बदलेगी सीएसटी टीम, एक्सक्लूसिव फुटेज में देंखे संगठित अपराध और मादक तस्करी पर सख्ती की तैयारी




