नई दिल्ली, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा को लेकर हम सब एकजुट हैं.
पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में हम सब एकजुट हैं और जो आतंकवाद हो रहा है, उसे हमेशा किसी न किसी का समर्थन हासिल होता है, इसलिए तो ऐसा होता है. हम चाहते हैं कि इस देश से आतंकवाद खत्म हो, कश्मीर में अमन-चैन हो और आतंकवाद को खत्म करने के सभी प्रयास सफल हों. हम सब मिलकर देश के लिए इन प्रयासों में अपना योगदान देंगे.”
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया. उन्होंने कहा, “पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एक व्यक्ति की मौत की खबर मिली है. बड़ी संख्या में पर्यटक कश्मीर घूमने आए थे. पहले इस तरह की घटनाओं के कारण पर्यटकों की संख्या में कमी आती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में जम्मू-कश्मीर में माहौल शांतिपूर्ण रहा है और पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. जम्मू-कश्मीर में स्थिति सकारात्मक थी, लेकिन आज हुआ आतंकी हमला बहुत दुखद घटना है.”
छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव ने से बातचीत में कहा, “पहलगाम में जो हुआ है, वो चिंताजनक है. हम मान रहे थे कि जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली हुई है, लेकिन मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि 24 से अधिक लोग आतंकी हमले में हताहत हुए हैं. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. साथ ही केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वह इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अधिक प्रयास करे. इस दुख की घड़ी में पूरा देश एक साथ खड़ा है.”
अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हिंदू तीर्थ यात्रियों पर हमला निंदनीय है. आज जिस तरीके से 25 से अधिक हिंदुओं को उनका धर्म पूछकर मौत के घाट उतारा गया, जिसकी अखिल भारतीय संत कठोर शब्द में निंदा करता है. मैं भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी से मांग करता हूं कि सेना का इस्तेमाल कर आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.”
उल्लेखनीय है कि जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में दो विदेशियों सहित कम से कम 16 पर्यटकों की मौत हो गई और 20 अन्य पर्यटक और स्थानीय लोग घायल हो गए. हालांकि, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
Chanakya Niti: जिस घर की मुखिया में होती है ये 4 आदत. वहां कभी नहीं रुकती बरकत ι
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार किसी से दुखी होने से बेहतर करें ये काम. फिर नहीं होगा पछतावा ι
Chanakya Niti: अब बेटे की वजह से समाज में पिता की नहीं उड़ेगी मजाक लेकिन माननी होगी चाणक्य की ये बात ι
आचार्य चाणक्य के अनुसार स्त्रियों की ये गुप्त बातें सबको होनी चाहिए पता ι
आचार्य चाणक्य के अनुसार दांपत्य जीवन को मजबूत बनाने के उपाय