New Delhi, 30 अक्टूबर . India में सोने की मांग जुलाई-सितंबर अवधि में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत कम होकर 209.4 टन हो गई है. इसकी वजह सोने की कीमतों में 23 प्रतिशत की बढ़त होना है. यह जानकारी Thursday को वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की ओर से जारी किए गए डेटा में दी गई.
डेटा के मुताबिक, समीक्षा अवधि में ज्वेलरी की मांग 31 प्रतिशत कम हो गई है. वहीं, कॉइन और बार की निवेश मांग में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के डेटा के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 1,009 रुपए घटकर 1,19,619 रुपए हो गई है. इससे पहले सोने की कीमत 1,20,628 रुपए प्रति 10 ग्राम थी.
22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत कम होकर 1,09,571 रुपए हो गई है, जो कि इससे पहले 1,10,495 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम कम होकर 89,714 रुपए हो गया है, जो कि पहले 90,417 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
जुलाई से सितंबर तिमाही में ज्वेलरी पर खर्च करीब 1.14 लाख करोड़ रुपए पर सपाट बना हुआ है. हालांकि, सोने में निवेश 74 प्रतिशत बढ़कर 88,970 करोड़ रुपए हो गया है.
सितंबर तिमाही में सोने की कीमतें (आयात शुल्क और GST को हटाकर) बीते एक साल में 46 प्रतिशत बढ़कर 97,075 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. पिछले साल की समान तिमाही में यह 66,614 रुपए पर थी.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, इस उछाल का ग्राहक धारणा पर नकारात्मक असर हुआ है और आयात 34 प्रतिशत कम होकर 195 टन रह गया है, जो कि पहले 308 टन था.
बाजार के जानकारों ने कहा कि आज के सत्र में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया. इसकी वजह फेड रेट कट के बाद बाजार का नकारात्मक प्रदर्शन करना था. वहीं, अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की ओर से न्यूक्लियर हथियार टेस्ट करने की अनुमति से बुलियन मार्केट को सपोर्ट मिला है. आने वाले समय में सोना 1,18,000 रुपए से लेकर 1,24,500 रुपए की रेंज में रह सकता है.
–
एबीएस/
You may also like

Bihar Election: मोकामा में जन सुराज के समर्थक की हत्या, जानिए बिहार में चुनावी हिंसा का काला इतिहास

राष्ट्रीय एकता दिवस: बहुधार्मिक लोगों ने पहलगाम से सांप्रदायिक सद्भाव का दिया संदेश

Jemmiah Rodrigues ने तोड़ा गौतम गंभीर का 2011 वर्ल्ड कप फाइनल का रिकॉर्ड,ऐसा करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनी

मध्य प्रदेश विकास और नवाचार के उत्प्रेरक के रूप में ड्रोन तकनीक का उपयोग करेगा: सीएम मोहन यादव

Bihar: इन चार विधानसभा सीटों ने किया तेजस्वी की नींद हराम! कांग्रेस- सीपीआई की फ्रेंडली फाइट में फंसे लालू के लाल




