Ahmedabad, 25 अगस्त . गुजरात के Ahmedabad में रोड शो करने के बाद Prime Minister Narendra Modi ने विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि जीएसटी में सुधार से इस बार की दिवाली पर सबको खुशियों का डबल बोनस मिलेगा.
पीएम Narendra Modi ने कहा कि इस समय देश भर में गणेश उत्सव का एक अद्भुत उत्साह है. गणपति बप्पा के आशीर्वाद से आज गुजरात के विकास से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का भी श्रीगणेश हुआ है. ये मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे विकास के अनेक प्रोजेक्ट्स आप सभी जनता जनार्दन के चरणों में समर्पित करने का सौभाग्य मिला है. मैं इन विकास कार्यों के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
उन्होंने कहा कि गुजरात की ये धरती दो मोहन की धरती है. एक, सुदर्शन-चक्रधारी मोहन यानी हमारे द्वारकाधीश श्रीकृष्ण और दूसरे, चरखाधारी मोहन यानी साबरमती के संत पूज्य बापू. भारत आज सुदर्शन-चक्रधारी मोहन और चरखाधारी मोहन के दिखाए रास्ते पर चलकर निरंतर सशक्त होता जा रहा है.
Prime Minister ने आगे कहा कि आततायी, ये हमारा खून बहाते थे और दिल्ली में बैठी कांग्रेस सरकार कुछ नहीं करती थी, लेकिन आज आतंकवादियों और उनके आकाओं को हम छोड़ते नहीं, चाहे वो कहीं भी छुपे हों. दुनिया ने देखा है कि पहलगाम का बदला भारत ने कैसे लिया है. 22 मिनट में ही सफाचट. ऑपरेशन सिंदूर, हमारी सेना के शौर्य और सुदर्शन चक्रधारी मोहन के भारत की इच्छाशक्ति का प्रतीक बन गया है.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शहर में रहने वाले गरीबों को सम्मान का जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है. गरीबों के नए घर इसका एक साक्षात उदाहरण बने हैं. इस बार नवरात्रि और दीपावली पर इन घरों में रहने वालों की खुशी और ज्यादा होगी. इसके साथ पूज्य बापू को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में बापू के साबरमती आश्रम का नवीनीकरण भी हो रहा है. हमारे श्रमिक परिवारों को बेहतर जीवन मिले, ये हमारा मिशन रहा है, इसलिए कई साल पहले हमने गुजरात में झुग्गी वालों के लिए पक्की गेटेड सोसायटी बनाने का बीड़ा उठाया. बीते सालों में गुजरात में झुग्गियों की जगह मकान बनाने के ऐसे अनेक प्रोजेक्ट पूरे किए गए हैं और ये अभियान लगातार जारी है.
उन्होंने कहा कि जिसको किसी ने नहीं पूछा, मोदी उसको पूजता है. मैंने इस बार लाल किले से कहा था कि पिछड़ों को प्राथमिकता देना हमारा मिशन है. हमारा निरंतर प्रयास है कि नव-मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग दोनों को सशक्त करें.
पीएम ने आगे कहा कि अब हमारी सरकार जीएसटी में भी रिफॉर्म करने जा रही है. इस बार की दिवाली पर व्यापारी वर्ग हो या फिर हमारे बाकी परिवारजन, सबको खुशियों का डबल बोनस मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि ये त्योहारों का मौसम है. अब नवरात्रि, विजयादशमी, धनतेरस और दीपावली, ये सभी त्योहार आ रहे हैं. ये हमारी संस्कृति के उत्सव तो हैं ही, पर ये आत्मनिर्भरता के भी उत्सव होने चाहिए, इसलिए मैं आपसे एक बार फिर अपनी आग्रह दोहराना चाहता हूं कि हमें जीवन के अंदर एक मंत्र बनाना है कि हम जो भी खरीदेंगे ‘मेड इन इंडिया’ होगा, स्वदेशी होगा.
–
डीकेपी/
You may also like
Petrol-Diesel Price: दिल्ली से लेकर मुंबई तक, आज ये हैं दोनों ईंधनों की कीमतें
सड़क पर तड़प रही थी लड़की ड्राइवर ने टैक्सी बेचकर कराया इलाजˈ बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरान
ED Raid On Saurabh Bhardwaj: दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर ईडी का छापा, कथित हॉस्पिटल घोटाला मामले में कार्रवाई
जोधपुर-दिल्ली रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत, ट्रायल रन में खुलासा होगा कितनी रफ्तार पकड़ सकती है यह ट्रेन
इस वायरल डॉक्यूमेंट्री में देखे गुलाबी नगरी की कहानी, स्थापना से लेकर विश्व धरोहर शहर बनने तक का अनोखा सफर