मुंबई, 21 मई . बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज मिस यूनिवर्स बनने की 31वीं सालगिरह मना रही हैं. इस मौके पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. शेयर की गई तस्वीरें उस समय की हैं जब उन्होंने 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज पहना था. उस समय एक्ट्रेस सिर्फ 18 साल की थीं, लेकिन उन्होंने अपने आत्मविश्वास और खूबसूरती से पूरी दुनिया को प्रभावित किया.
इंस्टाग्राम पर सुष्मिता सेन ने लिखा- ”31 साल पहले, जब मैं 18 साल की थी, मैंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. यह भारत की पहली जीत थी. इस जीत ने मेरी जिंदगी बदल दी. इससे मेरे लिए दुनिया के दरवाजे खुल गए और मुझे बहुत कुछ सीखने, देखने और समझने को मिला. इस जीत ने मुझे यह सिखाया कि आशा में ताकत होती है, सबको साथ लेकर चलने से चमत्कार होते हैं, और प्यार सबसे बड़ी चीज़ है. मुझे दुनिया घूमने और बहुत ही प्रेरणादायक लोगों से मिलने का मौका मिला. यह मेरे जीवन का सबसे अहम मोड़ था. मैं भगवान, अपनी मां और बाबा का दिल से धन्यवाद करती हूं. मैं इस बात को हमेशा गर्व से याद रखूंगी कि मुझे अपने देश भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला.”
बता दें कि 21 मई 1994 को, सुष्मिता सेन ने फिलीपींस में आयोजित 42वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. खास बात यह है कि इसमें 77 देशों से सुंदरियां शामिल हुई थीं. यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं.
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में फिलीपींस के दोस्तों को भी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा- ”फिलिपींस के अपने चाहने वालों और अपनी खास दोस्त को भी 31वीं सालगिरह की शुभकामनाएं देती हूं. चलो ऐसे सपने देखें जो नामुमकिन लगते हैं… क्योंकि मुझे यकीन है कि पूरी कायनात हमें उन्हें पूरा करने में मदद करती है. मैं आप सबको बहुत प्यार करती हूं.”
इन तस्वीरों को देखकर फैंस उस खास पलों को फिर से याद कर रहे हैं. यह पल पूरे भारत के लिए गर्व की बात थी.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
यूट्यूबर Jyoti Malhotra ने पाकिस्तान को लेकर स्वीकार कर ली है ये बात
Health Tips- अंजीर सेवन से पुरुषों को मिलते हैं ये फायदे, जान लिजिए इनके बारे में
Duplicate Marksheet- क्या 10वीं या 12वीं की मार्कशीट खो गई हैं, तो ऐसे पाएं डुप्लीकेट मार्कशीट
Education News- HBSE 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए पूरा प्रोसेस
Sexual Health : पहली बार यौन संबंध बनाने की सही उम्र क्या है? जानिए विशेषज्ञों की राय