New Delhi, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi Wednesday को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने पीएम मोदी के साथ अपनी कुछ यादें social media पर साझा की हैं.
विश्वनाथन आनंद ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “जब मैं अपने शतरंज के सफर को देखता हूं, तो कुछ यादें ताजा हो जाती हैं. सिर्फ बोर्ड से नहीं, बल्कि जिंदगी से भी. ऐसी ही एक याद Gujarat की है. बरसों पहले, जब मैं Ahmedabad में नेशनल चैंपियनशिप खेलने गया, तो मेरी एक आदत थी, खुद को Gujaratी थाली से ट्रीट देना. यह मेरे लिए एक अनमोल आनंद का पल होता था. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन मेरे जीवन के इस छोटे से पल को कोई और नहीं, बल्कि Prime Minister Narendra Modi जी याद रखेंगे.”
विश्वनाथन आनंद ने बताया, “मुझे आज भी वह पल याद है, जब एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान मैंने उनसे Gujaratी थालियों के प्रति अपने लगाव का जिक्र किया था. यह सुनकर, वह मुस्कुराए और बोले, “अच्छा, तो चलिए.” बिना किसी औपचारिकता के, वह मुझे स्टेट गेस्ट हाउस ले गए, जहां हमने साथ बैठकर एक स्वादिष्ट Gujaratी थाली का आनंद लिया. उन्होंने गर्मजोशी से यह भी कहा, “मैं आपको वह सबसे अच्छी थाली खिलाना चाहता हूं, जिसे आप याद रख सकें.” यह मेरे लिए एक अविस्मरणीय पल था. यह याद दिलाता है कि सच्चे नेता सिर्फ बड़े-बड़े सपनों से ही नहीं, बल्कि ऐसे छोटे-छोटे पलों के जरिए भी आपसे जुड़ते हैं.”
उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा जो प्रेरित करता है, वह है उनका संतुलन. एक ओर वह दक्ष, अनुशासित और गहन पेशेवर हैं, जहां उनकी पूरी टीम घड़ी की तरह सटीकता से काम करती है. दूसरी ओर, वह मिलनसार, गर्मजोशी से भरे और अक्सर प्रसन्नचित्त स्वभाव के हैं. एक ऐसे व्यक्ति, जो मजाक करके आपको सहज महसूस करा सकते हैं.”
विश्वनाथन आनंद ने पीएम मोदी से जुड़े एक अन्य वाकये को याद करते हुए लिखा, “मैंने शतरंज की दुनिया में भी उनकी इनोवेटिव स्प्रिट देखी है. Prime Minister मोदी ने ही यह सुझाव दिया था कि जैसे ओलंपिक में मशाल रिले होती है, वैसे ही शतरंज ओलंपियाड का भी अपना मशाल रिले होना चाहिए. भले ही वह ओलंपिक से अलग हो. यह एक क्रांतिकारी विचार था. पहली बार शतरंज ओलंपियाड में मशाल रिले की परंपरा शुरू हुई. आज यह हमारे खेल की एक गौरवपूर्ण पहचान बन चुकी है, जिसे पूरी दुनिया ने अपनाया है.”
उन्होंने कहा, “मेरे लिए, पीएम Narendra Modi सिर्फ India के एक नेता ही नहीं, बल्कि दिल और दिमाग दोनों से प्रेरणा देने वाले व्यक्ति हैं. चाहे Gujaratी भोजन हो या वैश्विक शतरंज परंपरा, वह विनम्रता, नवीनता और गर्मजोशी के सबक अपने पीछे छोड़ जाते हैं.”
–
आरएसजी/एबीएम
You may also like
भरत मिलाप में उमड़ा आस्था का सैलाब, चारों भाइयों के मिलन से गूंज उठा “जय श्री राम”
मणिपुर में दो उग्रवादी संगठनों के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
सूर्या (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), जीतेश, हार्दिक… टी20 विश्व कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!
Maruti Suzuki WagonR: 80 हजार रुपए तक सस्ती हुई ये कार, 34.05km तक का देती है माइलेज
सरकार बढ़ा सकती है PM-KUSUM योजना की डेडलाइन, जानिए किसानों को कैसे हो सकता है फायदा