पटना, 21 अप्रैल . अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव एवं पूर्व सांसद अविनाश पांडेय ने सोमवार को यहां केंद्र सरकार पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि आज भाजपा डरी हुई है और जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए झूठ का सहारा ले रही है.
बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नेशनल हेराल्ड के मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाकर डराने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री का ‘इलेक्शन डिपार्टमेंट’ बनकर रह गया है. ईडी के माध्यम से अलोकतांत्रिक कृत्य किए जा रहे हैं. जो विपक्ष में हैं, उनकी आवाज को दबाने के लिए ईडी का उपयोग किया जा रहा है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि पिछले 11 साल में ईडी मात्र एक प्रतिशत आरोपियों को सजा दिला सकी. ईडी में इस दौरान दर्ज अधिकांश मामले ऐसे हैं जिनमें विपक्ष के नेताओं को आरोपी बनाया गया. गांधी परिवार आज इस देश की लड़ाई लड़ रहा है. आज कांग्रेस परिवार बिना किसी भय के गरीबों, किसानों, छात्रों, बेरोजगार युवकों, महिलाओं की आवाज उठा रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंख में आंख डालकर कोई नेता बात कर रहा है तो वह राहुल गांधी हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता ऐसे किसी भी हमले से डरने वाले नहीं हैं.
पूर्व सांसद अविनाश पांडेय ने कहा कि देश में लोकतंत्र को खत्म करने और तानाशाही बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. भाजपा आज राहुल गांधी और कांग्रेस से डर गई है. कांग्रेस का त्याग आज भी गांव-गांव में बसा हुआ है. राजनीतिक परिस्थितियां बदलती रहती हैं और वर्तमान परिस्थितियां ज्यादा दिनों तक नहीं रहेंगी, क्योंकि झूठ की उम्र ज्यादा नहीं होती है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आम लोगों तक जाएगी और लोगों को सच बताएगी. इस मौके पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम एवं विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता मदन मोहन झा मौजूद रहे.
–
एमएनपी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
उत्तर प्रदेश में 54 गांवों की जमीन से निकलेगा नया एक्सप्रेसवे, 74.3 किलोमीटर होगा लंबा
AP SSC 10th Result 2025 Likely to Be Declared on April 22: Check How to Download Scorecard, Grading System & Past Trends
फुले मूवी के रिलीज न होने पर आम आदमी पार्टी ने लखनऊ में किया प्रदर्शन, कश्मीर फाइल्स-केरल स्टोरी पर उठाए सवाल
अनुराग कश्यप की शिक्षा से जुड़ी रोचक कहानी: वैज्ञानिक बनने का सपना और फिल्म निर्देशन तक का सफर
शासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार पाने के बाद आईएएस अधिकारियों ने पीएम मोदी का जताया आभार