बेंगलुरू, 1 मई . केंद्र सरकार द्वारा देश में जाति जनगणना कराने के फैसले को लेकर पूरे देश के लोगों में खुशी का माहौल है. दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में आम लोग सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बता रहे हैं. कर्नाटक के विजयनगर और धारवाड़ में लोग इस फैसले को गरीबों के उत्थान के साथ जोड़कर देख रहे हैं.
विजयनगर के एक स्थानीय निवासी ने सरकार के इस फैसले की तारीफ करते हुए से कहा कि सरकार ने यह काम बहुत अच्छा किया है. इससे हमारे देश को बहुत फायदा होगा. इससे लोगों की आर्थिक वृद्धि बहुत अच्छी होगी. इससे देश को बहुत फायदा होगा.
स्थानीय निवासी पृथ्वीराज ने कहा कि पीएम मोदी ने जाति जनगणना का जो फैसला लिया है, वह बहुत अच्छा है. इसके बहुत फायदे हैं. एक ही बार में इसमें जनगणना और जातिगणना दोनों ही हो जाएगी. बार-बार राज्य सरकारों को यह परेशानी नहीं रहेगी कि जाति गणना करानी है. यह भारत के इतिहास का बहुत बड़ा फैसला है.
प्रदीप जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो जाति जनगणना का फैसला लिया है, उसके लिए मैं बहुत बधाई देता हूं. इससे समय की बचत होगी. साथ ही लोगों को बहुत फायदा होगा.
संदीप पाटिल ने कहा कि देश में साल 2011 के बाद अभी तक जनगणना नहीं हुई है. यह सरकार का बहुत अच्छा कदम है. इससे आने वाली पीढ़ियों के विकास के लिए डाटा मिलेगा. साल 2011 में जो जनगणना हुई थी, आज तक हम लोग उसी के आंकड़ों का इस्तेमाल करते हैं. 2011 से अब तक जनसंख्या में बहुत बढ़ोतरी हो चुकी है. अब उसके साथ-साथ जातिगणना भी हो जाएगी, जिससे सबका डाटा मिल जाएगा. सरकार उस डाटा का इस्तेमाल लोगों के लिए योजनाएं बनाने में कर सकेगी. सरकार इस कदम के लिए बधाई की पात्र है.
कर्नाटक के धारवाड़ निवासी नागराज नायर ने कहा कि सरकार का यह फैसला ऐतिहासिक है. प्रधानमंत्री मोदी ने जो कदम उठाया है, वह देशवासियों के लिए बहुत फायदेमंद है. विपक्षी पार्टियां जो इस विषय को मुद्दा बना रही थीं, उन्हें मुंह की खानी पड़ी है.
एक अन्य धारवाड़ निवासी ने कहा कि सरकार का यह फैसला बहुत अच्छा है. इससे आम लोगों को बहुत फायदा होगा. गरीबों और पिछड़ों का इससे बहुत विकास होगा.
परशुराम चुरमुरे ने कहा कि इस फैसले के जरिए सरकार ने पिछड़े वर्ग को बहुत अच्छा संदेश दिया है. यह देश के इतिहास में बहुत बड़ा कदम है.
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025 : वैभव के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन और फिर फेल होने के बाद सुनिल गावस्कर ने दी ये चेतावनी
Weight Loss: रात को सोते वक्त ले 1 चम्मच, 15 दिनों में घुटने टेकने लगेगा मोटापा 〥
देश का पहला अजूबा! लड़की से बना लड़का…अब बनेगी मां, ट्रांसजेंडर कपल की अनसुनी कहानी 〥
किसी बरदान से कम नहीं है ये उपाय: पेट में गैस बनने की समस्या से छुटकारा पाने के घरेलु उपाय 〥
ये मुद्रा से कब्ज,बवासीर, यूरीन इंफेक्शन जैसे 13 रोगों को खत्म करती है, रोजाना ऐसे करे 〥