अगली ख़बर
Newszop

हिंदुस्तान जिंक ने किया दूसरे वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का पोस्टर और रेस डे जर्सी लॉन्च

Send Push
21 सितंबर 2025 को उदयपुर से होगी मैराथन की शुरुआत, पंजीकरण जारी

उदयपुर, 07 सितंबर 2025 (Indias News)। दुनिया के सबसे बड़े जिंक उत्पादक और शीर्ष 5 चांदी उत्पादकों में शामिल हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने 21 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली दूसरी वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का आधिकारिक पोस्टर और रेस डे जर्सी लॉन्च कर दी है। इस मौके पर कंपनी ने समुदाय को कुपोषण से बचाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

डिजिटल लॉन्च के बाद आयोजित इस समारोह में मुख्य वन संरक्षक उदयपुर सुनील छिद्री और हिंदुस्तान जिंक के सीईओ एवं पूर्णकालिक निदेशक अरुण मिश्रा ने जर्सी और पोस्टर का अनावरण किया। इस अवसर पर उप वन संरक्षक मुकेश सैनी, डीटीओ नीतिन बोहरा, एनीबडी कैन रन के डॉ. मनोज सोनी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

इस बार की जर्सी नीले, नारंगी और गुलाबी रंगों में डिजाइन की गई है, जो समावेशिता, ऊर्जा और एकता का प्रतीक है। पोस्टर और जर्सी प्रतिभागियों को अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की पहल नंद घर के तहत चलाए जा रहे “रन फॉर जीरो हंगर” अभियान का समर्थन करने के लिए प्रेरित करेंगे।

यह मैराथन 21 सितंबर 2025 को उदयपुर के फील्ड क्लब से शुरू होगी। 2024 में आयोजित पहले संस्करण में 5,000 से अधिक धावकों ने भाग लिया था। इस बार हाफ मैराथन (21 किमी), कूल रन (10 किमी), ड्रीम रन (5 किमी) के अलावा दिव्यांगजन के लिए रेस विद चैंपियंस श्रेणी भी रखी गई है।

मैराथन को एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस (AIMS) से प्रमाणन प्राप्त है और यह वैश्विक कैलेंडर में सूचीबद्ध है। इसका मार्ग फतेह सागर झील और अरावली पर्वतमाला के मनोरम दृश्यों से होकर गुजरेगा, जो प्रतिभागियों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा।

इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक सुनील छिद्री ने कहा कि यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि रन फॉर जीरो हंगर अभियान के जरिए कुपोषण के खिलाफ भी एक बड़ी पहल है। वहीं, हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन खेल, समावेशिता और सहनशक्ति का उत्सव है, जो उदयपुर की भावना को दर्शाता है।

यह आयोजन उदयपुर को जिंक सिटी की पहचान और खेलों के केंद्र के रूप में मजबूत करने के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। हिंदुस्तान जिंक पहले से ही जिंक फुटबॉल अकादमी, महिला फुटबॉल आवासीय अकादमी और अन्य खेल कार्यक्रमों के जरिए खेल-आधारित सामुदायिक विकास को प्रोत्साहित कर रहा है।

पंजीकरण विवरण
वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन 2025 के लिए पंजीकरण और अधिक जानकारी हेतु इस लिंक पर जाएं:
image https://www.townscript.com/e/vedanta-zinc-city-half-marathon-2025

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें