पुरी, 9 अक्टूबर . बीजू जनता दल (बीजद) ने Thursday को पुरी जिले के सुआंदो गांव से अपनी राज्यव्यापी पदयात्रा की शुरुआत की. यह गांव उत्कलमणि गोपबंधु दास की जन्मस्थली है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अमर Patnaयक ने इस अवसर को बीजद के लिए आध्यात्मिक और भावनात्मक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण बताया.
डॉ. Patnaयक ने कहा कि बीजद हर वर्ष इस यात्रा के माध्यम से Odisha के नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित करती है. उन्होंने कहा, “इस यात्रा के जरिए हम जनता तक पहुंचते हैं और उनकी सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं. सत्ता में रहते हुए भी हमने लोगों की सेवा की और आज विपक्ष में रहकर भी वही भावना कायम रखी है.”
उन्होंने यह भी कहा कि यह पदयात्रा पूर्व Chief Minister नवीन Patnaयक के आदर्शों, सेवा और समर्पण की याद दिलाने का माध्यम है. डॉ. Patnaयक ने कहा, “नवीन Patnaयक का Odisha के लोगों से गहरा नाता रहा है. यह पदयात्रा उसी अटूट नाते और सेवा भावना का प्रतीक है.”
उन्होंने आगे कहा कि भले ही पार्टी इस समय विपक्ष में है, लेकिन बीजद सेवा और जवाबदेही के मूल्यों पर कायम है और यह सुनिश्चित कर रही है कि Odisha के लोग उन आदर्शों से वंचित न हों जिनके लिए पार्टी हमेशा खड़ी रही है.
बीजद विधायक अरुण साहू ने भी पदयात्रा की शुरुआत पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे “Political और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण आयोजन” बताया. उन्होंने कहा, “हमने Thursday को यह यात्रा शुरू की, और इसमें दस हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है. यह एक पवित्र अवसर है और बड़ी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है.”
साहू ने केंद्र और राज्य दोनों Governmentों पर जनता को निराश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “दिल्ली और Odisha दोनों ही Governmentें जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में असफल रही हैं. अब हमारा संघर्ष इस Government को हटाने और जनता की आवाज बुलंद करने का है.”
बीजद के वरिष्ठ नेता संजय दास बर्मा ने भी पदयात्रा को “पवित्र और प्रेरणादायी अवसर” करार दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने यह अभियान Odisha के महान सपूत पंडित उत्कलमणि गोपबंधु दास की स्मृति को नमन करते हुए शुरू किया है. दास बर्मा ने कहा कि हम उनकी जन्मभूमि से सेवा और विकास के उनके संदेश को पूरे राज्य में फैलाने के लिए यह यात्रा आरंभ कर रहे हैं.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
नसों से कॉलेस्ट्रोल को निचोड़कर निकाल देगी यह` चाय, तुलसी और अदरक से बनने वाली इस हर्बल टी की रेसिपी जानें यहां
विराट-रोहित के फैंस को चुभ जाएगा गौतम गंभीर का ये बयान, पहली बार वापसी पर तोड़ी चुप्पी, अब 2027 वर्ल्ड...?
उत्तर प्रदेश सरकार के कार्मिकों को दीपावली से पहले सीएम योगी का बड़ा उपहार, बोनस देने का निर्णय
IPL 2026: पंजाब का ग्लेन मैक्सवेल रिप्लेसमेंट! ये 3 धाकड़ खिलाड़ी हो सकते हैं ऑक्शन में टारगेट
यूरोप में ₹2000 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद इस डिफेंस पीएसयू स्टॉक ने पकड़ी तेज़ी, 5 साल में दिया 1000% से ज़्यादा का रिटर्न