Lucknow, 26 सितंबर . उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ के बैनर और नारों को लेकर Friday को तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई.
थाना कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर Police चौकी के पास स्थित मस्जिद के बाहर सैकड़ों नमाजियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया.
प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरकर ‘आई लव मोहम्मद’ और ‘नारा-ए-तकदीर’ जैसे नारे लगाए और बैनर लहराए. स्थिति अनियंत्रित होने पर Police को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.
योगी Government के मंत्रियों ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कार्रवाई की बात कही है.
योगी Government के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “किसी को भी सार्वजनिक शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है.”
मंत्री असीम अरुण ने कहा, “India में धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी है, लेकिन जुलूस या रैलियों के लिए पूर्वानुमति जरूरी है. किसी भी आयोजन को शक्ति प्रदर्शन के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी.”
वहीं, मंत्री अनिल राजभर ने चेतावनी देते हुए कहा, “जो लोग उत्तर प्रदेश के विकास को बर्दाश्त नहीं कर सकते और दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, वे कभी सफल नहीं होंगे. ऐसी मंशा रखने वालों के खिलाफ Government ऐसी कार्रवाई करेगी, जिसे पीढ़ियां याद रखेंगी.”
मंत्री संजय निषाद ने घटना की निंदा करते हुए कहा, “बिना अनुमति के धार्मिक जुलूस निकालना अस्वीकार्य है. हमारी Government कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी.”
वहीं, मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा, “योगी Government हर जाति और मजहब के लोगों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. हमें किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए और सजगता के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभानी चाहिए.”
वहीं, Police ने जांच शुरू कर दी है और cctv फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
–
एकेएस/एएस
You may also like
दिल्ली: स्टूडेंट की शिकायत करना पड़ा भारी, परिजनों ने ट्यूशन टीचर को कोचिंग में घुसकर पीटा
'करिश्मा को जो मिला, उसके लायक नहीं थी', संजय कपूर की बहन का खुलासा- पापा ने शादी और बच्चे के लिए मना किया था
क्या एआई नौकरी के लिए मित्र या शत्रु है? जानें इसके प्रभाव
शरीर में बुलेट की स्पीड से बढ़ेगा` Vitamin B12 बस इस तरीके से खा लीजिए ये दाल, फिर कम नहीं होगा विटामिन बी12
Government Scheme: बेटी के बेहतर भविष्य के लिए इस योजना में करें निवेश, मिलेगी मोटी राशि